MP News: बुधनी में पटवारी से लिपट कर बोलीं बुजुर्ग महिला, शिवराज ने तो नहीं सुनी, "बेटा, मेरे परिवार को बचा लो"

Sharab Bandi News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के विधानसभा क्षेत्र रहे बुधनी में शराब से लोग परेशान है. हालात ये है कि एक महिला कांग्रेस नेता जीतू पटवारी को देखते ही उनके पास आ गई और रो-रोकर गुहार लगाने लगी कि बेटा शराब बंद करा दो. मेरा बेटा शराब के नशे में बर्बाद होता रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh Latest News: मध्य प्रदेश के बुधनी (Budhni) में नर्मदा तट (Narmada Bank) पर अवैध शराब (Illigal Liquor ) की बिक्री ने स्थानीय परिवारों में भारी परेशानियां पैदा कर दी हैं. शराब के नशे में बर्बाद होते परिवारों की स्थिति देख एक बुजुर्ग महिला गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से भावुक अपील की. महिला ने कहा कि उसके बेटे की जिंदगी नशे की दलदल में डूबती जा रही है और उसने इस समस्या से निजात दिलाने के लिए शराब बंद कराने की मांग की.

शिवराज सिंह के विधानसभा क्षेत्र में शराबबंदी की मांग

बुधनी, जो मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विधानसभा क्षेत्र रहा है, वहां शराब की बिक्री पर प्रतिबंध की मांग लंबे समय से चल रही है. इसी संबंध में एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि शराबबंदी की उम्मीद शिवराज सिंह से थी, लेकिन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. उसने कहा, "शिवराज सिंह ने तो शराब बंद नहीं करवाई, पर बेटा तू ही कुछ कर दे."

Advertisement

नशे में टूटते परिवार की दर्द भरी पुकार

जीतू पटवारी से शराबबंदी की गुहार लगा रही बुजुर्ग महिला की आंखों में आंसू थे, जब उसने अपने परिवार की बिगड़ती हालत के बारे में बात की. शराब के कारण परिवार में अंधेरा और संघर्ष गहराता जा रहा है. महिला ने बताया कि उसका बेटा शराब के नशे में अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहा है. लिहाजा, उसने जीतू पटवारी से आग्रह किया कि यदि इस क्षेत्र में शराबबंदी लागू हो जाए, तो कई परिवारों की जिंदगी बचाई जा सकती है.

Advertisement

अवैध शराब पर कड़ा नियंत्रण की आवश्यकता

जीतू पटवारी ने इस भावुक अपील को सुना और इस मामले को गंभीरता से उठाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि नर्मदा तट की पवित्रता और परिवारों की सुरक्षा के लिए अवैध शराब पर सख्ती से प्रतिबंध लगाया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Diwali और Chhatt पर जाना चाहते हैं अपने घर, तो ऐसे हासिल करें कन्फर्म ट्रेन टिकट

नर्मदा तट की पवित्रता को बचाने की आवश्यकता

उन्होंने कहा कि नर्मदा नदी सिर्फ एक जलधारा नहीं, बल्कि आस्था और संस्कृति का प्रतीक है. इसके तट पर बसे हर घाट को सिद्ध तीर्थ के रूप में माना जाता है, जहां शराब जैसी चीजों की बिक्री इसकी पवित्रता और सात्विकता को नष्ट कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा के 5 किलोमीटर दायरे में शराबबंदी की घोषणा की थी, लेकिन इसके बावजूद अवैध शराब की बिक्री जारी है.

यह भी पढ़ें- ट्रेन में महिलाओं का जीतता था यकीन फिर पिलाता था ‘नशीली चाय'… पकड़ा गया शातिर