Madhya Pradesh Latest News: मध्य प्रदेश के बुधनी (Budhni) में नर्मदा तट (Narmada Bank) पर अवैध शराब (Illigal Liquor ) की बिक्री ने स्थानीय परिवारों में भारी परेशानियां पैदा कर दी हैं. शराब के नशे में बर्बाद होते परिवारों की स्थिति देख एक बुजुर्ग महिला गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से भावुक अपील की. महिला ने कहा कि उसके बेटे की जिंदगी नशे की दलदल में डूबती जा रही है और उसने इस समस्या से निजात दिलाने के लिए शराब बंद कराने की मांग की.
शिवराज सिंह के विधानसभा क्षेत्र में शराबबंदी की मांग
बुधनी, जो मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विधानसभा क्षेत्र रहा है, वहां शराब की बिक्री पर प्रतिबंध की मांग लंबे समय से चल रही है. इसी संबंध में एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि शराबबंदी की उम्मीद शिवराज सिंह से थी, लेकिन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. उसने कहा, "शिवराज सिंह ने तो शराब बंद नहीं करवाई, पर बेटा तू ही कुछ कर दे."
नशे में टूटते परिवार की दर्द भरी पुकार
जीतू पटवारी से शराबबंदी की गुहार लगा रही बुजुर्ग महिला की आंखों में आंसू थे, जब उसने अपने परिवार की बिगड़ती हालत के बारे में बात की. शराब के कारण परिवार में अंधेरा और संघर्ष गहराता जा रहा है. महिला ने बताया कि उसका बेटा शराब के नशे में अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहा है. लिहाजा, उसने जीतू पटवारी से आग्रह किया कि यदि इस क्षेत्र में शराबबंदी लागू हो जाए, तो कई परिवारों की जिंदगी बचाई जा सकती है.
अवैध शराब पर कड़ा नियंत्रण की आवश्यकता
जीतू पटवारी ने इस भावुक अपील को सुना और इस मामले को गंभीरता से उठाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि नर्मदा तट की पवित्रता और परिवारों की सुरक्षा के लिए अवैध शराब पर सख्ती से प्रतिबंध लगाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Diwali और Chhatt पर जाना चाहते हैं अपने घर, तो ऐसे हासिल करें कन्फर्म ट्रेन टिकट
नर्मदा तट की पवित्रता को बचाने की आवश्यकता
उन्होंने कहा कि नर्मदा नदी सिर्फ एक जलधारा नहीं, बल्कि आस्था और संस्कृति का प्रतीक है. इसके तट पर बसे हर घाट को सिद्ध तीर्थ के रूप में माना जाता है, जहां शराब जैसी चीजों की बिक्री इसकी पवित्रता और सात्विकता को नष्ट कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा के 5 किलोमीटर दायरे में शराबबंदी की घोषणा की थी, लेकिन इसके बावजूद अवैध शराब की बिक्री जारी है.
यह भी पढ़ें- ट्रेन में महिलाओं का जीतता था यकीन फिर पिलाता था ‘नशीली चाय'… पकड़ा गया शातिर