MP News: अवैध कट्टा बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा, SP ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

Chhatarpur SP: छतरपुर एसपी अगम जैन ने अवैध कट्टा बनाने वाली फैक्ट्री संचालन गिरोह का खुलासा किया. नौगांव पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
Read Time: 2 mins

Illegal Katta Factory: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) जिले के नौगांव थाना के अंतर्गत ग्राम चंदपुरा में अवैध कट्टा फैक्ट्री (Illegal Katta Factory) संचालित होने की सूचना मिली. इसपर नौगांव पुलिस (Naugaon Police) ने कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में अवैध कट्टा और कारतूस सहित अवैध हथियार बनाने वाले उपकरण बरामद किए. पुलिस लाइन (Police Line) प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी अगम जैन ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी पूरन लाल अहिरवार के कब्जे से दो नग 315 बोर के देशी कट्टा, एक देशी 315 बोर की अद्दी, एक अधबना देशी कट्टा, एक ड्रिल मशीन सहित हथियार बनाने वाले यंत्र बरामद किए गए. 

फरार आरोपियों की तलाश जारी 

पुलिस ने बताया कि आरोपी पूरन द्वारा स्वयं निर्मित अवैध हथियार कदीर ख़ान निवासी नौगांव और आनंद ठाकुर निवासी चंदपुरा को देना बताया गया. अवैध हथियार प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी कमलेश सौनकिया नौगांव पूरन अहिरवार चंदपुरा, कदीर ख़ान नौगांव अन्य प्रकरण के आरोपी शिव प्रसाद यादव निवासी गर्रौली को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया. अवैध हथियार से संबंधित फरार आरोपियों की तलाश जारी है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- MP High Court: स्कूल संबंधित मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, फीस वृद्धि मामले में सिर्फ प्राचार्यों को जमानत

Advertisement

यूट्यूब देखकर बनाते थे कट्टा

एसपी अगम जैन ने बताया कि आरोपी यूट्यूब पर देखकर अवैध हथियार बनाने की नई-नई तकनीक की जानकारी लेकर हथियार बनाने का काम किया करता था. कुल मिलाकर पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशन में अवैध हथियार के विरुद्ध चलाएं जा रहे अभियान में नौगांव एसडीओपी चंचलेश मरकाम, थाना प्रभारी सतीश सिंह, गर्रौली चौकी प्रभारी नेहा सिंह गुर्जर, सहित इस प्रकरण में गठित पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- MP News: मगरमच्छ ने नदी में नहाने आए बच्चे को निगला, रेस्कयू ऑपरेशन जारी...

Topics mentioned in this article