विज्ञापन

Extramarital Affair : मेरठ के ड्रम कांड से भयभीत ये पति, बोला- पत्नी के चार बॉयफ्रेंड, मेरी भी हो सकती है हत्या 

Extramarital Affair Case : इन दिनों पति-पत्नी के रिश्तों को लेकर एक के बाद एक हैरान करने वाले मामले सामने आ रहे हैं. अब ग्वालियर से ताजा मामला सामने आया है, जहां पति मेरठ के ड्रम कांड से डरा हुआ है. पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी पत्नी के चार बॉयफ्रेंड हैं... मेरी जान को खतरा है.

Extramarital Affair : मेरठ के ड्रम कांड से भयभीत ये पति, बोला- पत्नी के चार बॉयफ्रेंड, मेरी भी हो सकती है हत्या 

Meerut Saurabh murder case :  यूपी के मेरठ में पति की हत्या के लिए हुए बहूचर्चित ड्रम कांड के बाद अब उन पतियों में मन में भी खौफ का माहौल है, जिनकी पत्नियां शादी के बाद भी अपने बॉयफ्रेंड के साथ किसी न किसी विवाहेत्तर संबंधों  में उलझी हैं. ग्वालियर में ऐसे ही एक पति को अपनी हत्या की आशंका और चिंता सता रही हैं. इस युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी एक दो नहीं चार-चार बॉयफ्रेंड हैं. इन दिनों पत्नी-पति को छोड़कर एक बॉयफ्रेंड के साथ रह रही है. ये बॉयफ्रेंड पति यानी उसे हत्या की धमकी दे रहा है. वह थानों के चक्कर काट रहा है. जब पुलिस ने युवक की बात को गंभीरता से नहीं लिया, तो फिर परेशान होकर वह फूल बाग चौराहे पर CM के पोस्टर के नीचे धरने पर बैठ गया. CM डॉ मोहन यादव से मदद की गुहार लगाई है. 

'घर छोड़कर बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रह रही'

ग्वालियर के जनकपुरी क्षेत्र का निवासी अमित कुमार सेन मेरठ के ड्रम कांड के बाद से बहुत परेशान और भयभीत है.  दरअसल अमित अपनी पत्नी से पीड़ित और प्रताड़ित है. अमित सेन का आरोप है कि उसकी पत्नी अब तक चार बॉयफ्रेंड बना चुकी है. इन दिनों वह घर छोड़कर राहुल बाथम नाम के बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रह रही है.

'बॉयफ्रेंड हत्या करने की धमकी दे रहा'

अमित का कहना है कि उसके बॉयफ्रेंड और पत्नी ने मिलकर उसके बड़े बेटे हर्ष की भी हत्या करवा दी थी. अब वह छोटे बेटे को लेकर बॉयफ्रेंड के साथ रह रही है. जब उसने इसका विरोध किया, तो बॉयफ्रेंड उसे हत्या करने की धमकी दे रहा है.  अमित को आशंका है कि मेरठ में सौरभ ड्रम हत्याकांड की तरह उसका भी कत्ल हो सकता है.

CM के पोस्टर के नीचे धरने पर बैठा पीड़ित

इस मामले को लेकर वह कई बार थाने में शिकायत करने गया लेकिन पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की. अंततः वह  परेशान होकर  ग्वालियर के फूल बाग चौराहे पर CM के पोस्टर के नीचे धरने पर बैठ गया. अमित ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मदद की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें- सलमान ने पहनी 34 लाख की राम मंदिर वाली घड़ी, मौलाना ने कहा- ये हराम है, आप अपराधी हैं

थानें पहुंचा सख्स

पीड़ित अमित ने बताया कि कई बार उसने जनकगंज थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की लेकिन उसकी बात को गंभीरता से नहीं सुनाया गया. अब इस मामले में जनकगंज थाना प्रभारी का कहना है कि उनके पास फिलहाल कोई शिकायत नहीं आई है, अगर पूर्व में थाने में आवेदन दिया होगा, तो उसमें की गई कार्रवाई की जानकारी ली जाएगी. युवक की शिकायत पर जो भी कानूनी कार्रवाई होगी उसे किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Crime  : महाकुंभ मेले में ऐसे हुई दोस्ती, फिर ठग ने बुना जाल, अब सोने का लालच पड़ा भारी

 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close