माता टेकरी मंदिर की दान पेटियों से निकला 'खजाना, छह घंटे तक चली नोटों की गिनती

Madhya Pradesh News: देवास की प्रसिद्ध माता टेकरी मंदिर में रामनवमी पर भक्तों ने खूब दान दिया. इस दौरान मंगलवार को छह घंटे तक दान में मिले पैसों की गिनती की गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: देवास चैत्र नवरात्रि समाप्त होते ही मंगलवार को देवास की प्रसिद्ध माता टेकरी मंदिर में दान पेटियों की गिनती की गई. देवास तहसीलदार और समस्त स्टाफ की मौजूदगी में करीब 19 दान पेटियों को खोला गया. सुबह 11 बजे से ही माता के दरबार में आए चढ़ावे की गिनती चालू हुई थी, जो 5 बजे तक चली.

करीब 19 पेटियां खोली गईं, जिसमें से 18 लाख 16 हजार 36 रुपये कैश निकला. दो लाख रुपये के सिक्के निकले. बाकी के नोट निकले. इसके अलावा दूसरे देश की मुद्राएं भी निकलीं और दान पेटी से चांदी की पायल एवं बिछुड़िया भी निकलीं. माता के दरबार में अर्जी लगाने वाले लोगों के पत्र भी निकले.

स्कूलों की नहीं चलेगी मनमानी

वहीं, राजधानी भोपाल में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर लगा लगाने की कवायद शुरू हो गई है. कलेक्टर ने  निरीक्षण दलों का गठन किया है, जो शहर में कहीं भी औचक निरीक्षण करेंगे. यूनिफॉर्म और किताब खरीदने को लेकर स्कूलों द्वारा की जा रही मनमानी पर नजर रखने के लिए यह दल गठित किए गए हैं.

कलेक्टर ने कुल 8 निरीक्षण दलों को बनाया गया है. हर दल में चार सदस्य शामिल हैं. निरीक्षण दल में तहसीलदार, बीईओ और सरकारी स्कूल प्राचार्य शामिल हैं. यह दल स्थानीय SDM के निर्देशन में काम करेंगे और औचक निरीक्षण भी करेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- School Timing Change: बढ़ती गर्मी के बीच छात्रों को राहत, बदली गई स्कूल की टाइमिंग

Topics mentioned in this article