Govt Medical Seats in India: मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने शनिवार को मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए शनिवार को बड़ी खुशखबरी दी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अगले 5 साल में मेडिकल की 75,000 सीट बढ़ाएगी, जिनमें से 10,000 सीटें मध्य प्रदेश के खाते में आएंगी.
अगले 5 सालों में मध्य प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की सीटों में 8 से 10000 का इजाफा होगा. वहीं, पूरे देश की बात की जाए तो देशभर में मेडिकल की 75,000 नई सीटें बढ़ाई जाएंगी. शुक्ल ने कहा कि इसलिए हम लगातार नए मेडिकल कॉलेज खोल रहे हैं. हमने पीपी मोड में भी प्रदेश में 12 जगह मेडिकल कॉलेज खोलने का फैसला किया है. जिन्हें जिला अस्पताल से संबद्ध किया जाएगा. यह जानकारी प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने शनिवार को केंद्रीय बजट पर बोलते हुए दी.
अगले 5 साल में तैयार किए जाएंगे 10, 000 नए डॉक्टर
रीवा के भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने केंद्रीय बजट पर बोलते हुए कहा कि यह बजट देश को आर्थिक विकास के पद पर ले जाने वाला है. उन्होंने कहा कि किसी ने नहीं सोचा था कि 12 लाख तक की आय टैक्स फ्री हो जाएगी. मोदी सरकार 1948 तक देश में आर्थिक महाशक्ति बनने की राह पर चल निकली है, जिसके चलते लगातार ऐसे फैसले हो रहे हैं, ताकि देश का विकास तेजी से हो. स्वास्थ्य पर बोलते हुए प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि मोदी सरकार ने अगले 5 साल में देश में 75,000 मेडिकल की सीटें जोड़ी जाएंगी. इसमें मध्य प्रदेश भी अपनी भूमिका निभाएगा, अगले 5 साल में हम प्रदेश में 8 से 10, 000 नए डॉक्टर तैयार करने लगेंगे. इसके लिए हम लगातार मेडिकल कॉलेज खोल रहे हैं.
प्रदेश में तैयार होंगे योग्य डॉक्टर
शुक्ला ने कहा कि अभी हमने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तीन मेडिकल कॉलेज सिवनी, मंदसौर, नीमच का उद्घाटन करवाया है. जल्दी ही हम सिंगरौली, बुधनी और श्योपुर में भी मेडिकल कॉलेज खोलने जा रहे हैं. इसके एक साल बाद हम पांच और नए मेडिकल कॉलेज खोलेंगे. इसके अलावा हम सीधी, कटनी, पन्ना, जैसे 12 जिलों में पीपीपी मोड में भी मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रयास कर रहे हैं, जिसके लिए हम प्राइवेट लोगों को भी बुला रहे हैं. उन्हें हम मुफ्त में जमीन देंगे. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि वह आए और मेडिकल कॉलेज खोलें. उन्होंने कहा कि इन मेडिकल कॉलेज को हम जिला अस्पताल से संबंध कर देंगे, जिससे उनको मेडिकल कॉलेज खोलने की सभी औपचारिकताएं पूरी करने में आसानी हो और प्रदेश में बेहतर योग्य डॉक्टर तैयार हो.
यह भी पढ़ें- एक केंद्रीय मंत्री को परिवहन विभाग से हर माह जाता था 2 करोड़ रुपए, सौरभ शर्मा केस में नेता प्रतिपक्ष का बड़ा आरोप
शुक्ला ने कहा कि हमें ग्रामीण अंचल तक अपनी स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करना है. इसके लिए हमें बहुत से डॉक्टरों की जरूरत पड़ेगी, जिसे हम पूरा करने की राह पर चल निकले हैं.
यह भी पढ़ें- MP Government Loan: GIS से पहले 6 हजार करोड़ का लोन लेगी एमपी सरकार, भाजपा बोली, जनकल्याण पर होगा खर्च