Holi Aai Re: हुर्रे! मथुरा-आगरा जाने वाले पैसेंजर्स की बल्ले-बल्ले, 4 दिन ग्वालियर तक जाएगी नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस

Holi Special 2025: रेलवे ने मथुरा और आगरा के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. नई घोषणा के मुताबिक रेलवे ने नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस को ग्वालियर तक बढ़ा दिया है. इसके साथ ही इटावा-आगरा कैंट मेमू व आगरा कैंट-झांसी पैसेंजर को मथुरा तक बढ़ाने की घोषणा की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gwalior Raiway Station

Holi Special Train: बृज की होली देखने जाने वाले और होली का त्योहार मनाने मथुरा और आगरा जाने वाले रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. रेलवे ने मथुरा और आगरा जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इसस बृज की होली खेलने वाले यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने के लिए सरलता होगी.  

रेलवे ने मथुरा और आगरा के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. नई घोषणा के मुताबिक रेलवे ने नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस को ग्वालियर तक बढ़ा दिया है. इसके साथ ही इटावा-आगरा कैंट मेमू व आगरा कैंट-झांसी पैसेंजर को मथुरा तक बढ़ाने की घोषणा की है.

मथुरा और आगरा जाने वाले यात्रियों को होली पर घर पहुंचना होगा आसान

पश्चिम मध्य रेलवे ने होली पर यात्रियों को उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाने और उनकी सुविधा के लिए नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस को ग्वालियर तक बढ़ाने का निर्णय लिया है. इससे मथुरा और आगरा जाने वाले यात्रियों को अपने घर तक पहुंचने वाली ट्रेनों की संख्या में इजाफा हो जाएगा. 

Advertisement

13 से 17 मार्च तक ग्वालियर तक बढ़ाई गई नई दिल्ली-आगरा कैंट इंटरसिटी 

रिपोर्ट के मुताबिक गाड़ी सं. 14212 नई दिल्ली-आगरा कैंट इंटरसिटी एक्सप्रेस 13 से 17 मार्च तक ग्वालियर तक बढ़ाई गई है. गाड़ी सं. 14211 आगरा कैंट-नई दिल्ली को 13 से 17 मार्च तक ग्वालियर से चलाने की घोषणा हुई है. ट्रेन नई दिल्ली से शाम 5.40 बजे चलकर रात 11.45 बजे ग्वालियर पहुंचेगी. यही ट्रेन ग्वालियर से रात 1 बजे चलकर 3.40 बजे आगरा पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 08760/08761 दुर्ग-निजामुद्दीन ट्रेन दुर्ग से 9, 12 मार्च और निजामुद्दीन से 11, 14 मार्च को चलेगी.

Advertisement

नई दिल्ली-आगरा कैंट इंटरसिटी ट्रेन में बढ़कर हो जाएंगे 22 स्थायी कोच

पश्चिम मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 7 जोड़ी ट्रेनों में स्थाई कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है. रानी कमलापति झाँसी से 6 मई 2025 और निजामुद्दीन से 7 मई 2025 से दो शयनयान व एक सामान्य श्रेणी का कोच जोड़ा जाएगा. इसके बाद ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Jallad Chacha: पहले की भतीजी की हत्या, फिर लाश को जलते चूल्हे में झोंक दिया, वजह सुन पकड़ लेंगे माथा