Hit and Run: सतना से पन्ना लौटते समय दुर्घटना का शिकार हुए दो भाई, NH - 39 पर ट्रक ने कुचला और हुई मौत 

Satna Road Accident: सतना के पास एनएच - 39 पर एक सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत हो गई. घटना तब हुई, जब दोनों सतना से पन्ना जिले की ओर लौट रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सतना में ट्रक ने बाइक सवार दो भाइयों को मारी टक्कर और हो गया फरार

Road Accident in MP: मध्य प्रदेश के सतना (Satna) जिले के नेशनल हाईवे - 39, सतना-पन्ना पर रविवार की देर रात हिट एंड रन का मामला सामने आया है. सड़क हादसे में दो भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई, जब्कि ट्रक चालक भाग निकला. दोनों युवक बाइक से नागौद की ओर जा रहे थे, तभी अज्ञात ट्रक ने पीछे से उन्हें कुचल दिया, जिससे एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना के संबंध में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार, घटना बरेठिया के पास हुई, जहां एक ट्रक ने बाइक को ठोकर मार दी. इससे बाइक सवार राम नरेश दाहिया (23 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई,  जब्कि ब्रजेश दाहिया (24 वर्ष) को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी चालक ट्रक समेत फरार है. दोनों मृतक पन्ना जिले के जिगदहा के रहने वाले बताए गए हैं. मृतक के परिजन ने बताया कि दोनों रिश्ते में भाई थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़ में कृषि मंत्री के क्षेत्र में खतरे में नदियों का अस्तित्व, चरम पर है उत्खनन

पन्ना लौटने के दौरान हुए हादसे का शिकार

परिजनों के मुताबिक, दोनों रविवार को किसी काम से सतना आए थे और रात को सतना से वापस अपने गांव जा रहे थे. तभी, बरेठिया के पास एक ट्रक ने पीछे से उन्हें जोरदार ठोकर मार दी. मृतक रामनरेश दहिया का शव पीएम के लिए नागौद सिविल अस्पताल और ब्रजेश का शव जिला अस्पताल की मर्चुरी में शिफ्ट करा दिया गया है. वहीं, इस हादसे पर नागौद थाना पुलिस ने मर्ग कायम किया है और आवश्यक जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Operation Sindoor: 100 से अधिक आतंकवादी ढेर, 11 एयरफोर्स बेस तबाह... Indian Army ने बताई पाकिस्तान पर प्रहार की पूरी कहानी

Advertisement
Topics mentioned in this article