Hit & Run: नर्मदापुरम से खौफनाक वीडियो आया सामने, युवक को पहले फुटबॉल की तरह उछाला फिर कुचल कर हुआ फरार

Hit and Run Case: हिट एंड रन की यह घटना नर्मदापुरम के संजय नगर इलाके में मंगलवार की रात करीब 10:00 बजे घटी. स्विफ्ट डिजायर कार के ड्राइवर ने सड़क किनारे चल रहे राहगीर को जोरदार टक्कर मारी. टक्कर मारने के बाद कार चालक राहगीर को घसीटते हुए करीब 10 से 15 मीटर तक ले गया. इसके बाद राजगीर के ऊपर से कार गुजारते हुए कार लेकर मौके से फरार हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Narmadapuram Hit and Run Case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नर्मदापुरम (Narmadapuram) के संजय नगर ग्वालटोली इलाके से हिट एंड रन का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि एक कार चालक रोड के किनारे चल रहे एक युवक को अपनी गाड़ी से पहले जोरदार ठोकर मारकर फुटबॉल (Futball) की तरह उछाल देता है. इसके बाद वह रुकता नहीं है, वह युवक को अपनी गाड़ी में फंसा कर घसीटता हुआ चला जाता है और आखिर में शव के ऊपर गाड़ी चढ़ाते हुए निकल जाता है.

हिट एंड रन का मामला नर्मदापुरम के संजय नगर के ग्वालटोली इलाके में मंगलवार की रात करीब 10:00 बजे के लगभग अनियंत्रित स्विफ्ट डिजायर कार के ड्राइवर ने सड़क किनारे चल रहे राहगीर राजा धौलपुरिया को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद कार चालक राहगीर को घसीटते हुए करीब 10 से 15 मीटर तक ले गया और कार का पहिया राजगीर के ऊपर से चलाते हुए कार को लेकर मौके से फरार हो गया.

Advertisement

Advertisement

युवक की हालत गंभीर

हादसा होते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई. परिजनों ने 108 की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे में युवक राजा के सिर, पैर, कमर और हाथ में गंभीर चोटें आई है. फिलहाल, घायल युवक का इलाज जारी है.

Advertisement

पुलिस ने कार की जब्त, ड्राइवर फरार

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही सफेद रंग के स्विफ्ट डिजायर कार को लावारिस हालत में जब्त कर लिया है. फिलहाल कार चालक फरार है. पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ ओवर स्पीड व लापरवाही पूर्वक कार चला कर टक्कर मारने का मामला दर्ज कर लिया है.

वीडियो हुआ वायरल

घटना का सीसीटीवी फुटेज बुधवार को सामने आया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कार की रफ्तार कितनी तेज है और टक्कर मारने के बाद कार चालक कार रोकने की बजाय युवक को घसीटते हुए उसके ऊपर से गाड़ी निकालते हुए कार को लेकर मौके से भागता दिखाई दे रहा है.

पीड़ित के भाई ने बताई ये कहानी

घटना में घायल राजा धौलपुरिया के भाई विशाल ने बताया कि जब में खाना खाकर रोड पर निकला, तो मेरे दोस्त ने बताया कि आपके भाई का एक्सीडेंट हो गया है. मेरे सामने से एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी तेजी से निकली थी. मेरा भाई रोड पर घायल पड़ा हुआ था. मैंने 108 को फोन लगाकर भाई को जिला अस्पताल लेकर आया. घटना मंगलवार रात करीब 10 से 10:15 के बीच की है. घटना की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है.

यह भी पढ़ें-  IT Raid: सतना जिले में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, 5 व्यापारियों के 25 ठिकानों पर 48 घंटे से जारी है छापेमारी

वहीं, एसडीओपी पराग सैनी ने बताया कि मामला थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्वालटोली का है, जो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रात में ही पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए उस गाड़ी को जप्त कर लिया है, जिससे एक व्यक्ति को रिट एंड रन का शिकार बनाते हुए घायल कर दिया था.उन्होंने बताया कि इसके साथ ही घायल को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रवाना कर दिया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा है. 

यह भी पढ़ें- Union Carbide के कचरे को नष्ट करने के दूसरे दौर के परीक्षण की प्रक्रिया शुरू, फिर जलेगा 10 टन कचरा

Topics mentioned in this article