ग्वालियर एयरपोर्ट पर हाई एलर्ट, पाक से बढ़ते तनाव के बीच रद्द की गईं सिविल एयरपोर्ट पर उड़ानें

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी सभी एयरफोर्स स्टेशन को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है. साथ ही राजमाता विजयाराजे सिंधिया सिविल एयरपोर्ट से भी सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Gwalior Airport News Update: भारत ने मंगलवार को देर रात पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की है. इस ऑपरेशन के बाद मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सभी एयरफोर्स स्टेशन को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है. लिहाजा एयरफोर्स और फाइटर प्लेन अलर्ट मोड पर हैं. इस बीच राजमाता विजयाराजे सिंधिया सिविल एयरपोर्ट से भी सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. मुंबई, दिल्ली समेत देशभर के सभी शहरों की फ्लाइटों की आवाजाही रद्द कर दी गई है.

ग्वालियर समेत इन जिलों में आज मॉक ड्रिल

एक तरफ जहां उड़ानें रद्द कर दी गईं हैं. वहीं आज मध्य प्रदेश के 5 जिलों में मॉक ड्रिल भी की जानी है. इनमें ग्वालियर के साथ-साथ भोपाल, इंदौर, कटनी और जबलपुर में भी आयोजित की जा रही है. इस संबंध में तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 

Advertisement

भारतीय सेना ने दिया पहलगाम हमले का जवाब 

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब भारतीय सेना ने पाकिस्तान से ऑपरेशन सिंदूर से ले लिया है. सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की अलग-अलग जगहों पर 9 आतंकी ठिकानों पर अटैक किया, जो कामयाब रहा. जिन 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया उनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय शामिल है. ये दोनों पाकिस्तान के पंजाब में हैं. इस हमले के बाद भारतीय सेना ने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा- न्याय हुआ, जय हिंद.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Operation Sindoor: 'मुंहतोड़ जवाब देने के लिए वीर जवानों को सैल्यूट', देखिए CM मोहन यादव का खास वीडियो

Advertisement