Heat Wave in MP: विदिशा में पांच साल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा पारा, 47 डिग्री तापमान वाली चिलचिलाती गर्मी से थमा शहर

MP Weather today: एमपी के विदिशा जिले में तापमान 47 डिग्री पर पहुंच गया है. इतनी गर्मी है कि शहर थमा हुआ नजर आ रहा है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं कि एमपी में तापमान कैसा रहेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MP Weather Today: मध्य प्रदेश में गर्मी का कहर जारी

Latest Temperature in Madya Pradesh: पूरे देश में गर्मी अपने चरम पर है. लोगों को बहुत परेशानी हो रही है. लगातार बढ़ते तापमान के बीच लोगों को बारिश का इंतजार है, लेकिन मौसम विभाग (Weather Department) की मानें, तो अगले एक हफ्ते तक बारिश होने की संभावना नहीं है. इसी क्रम में, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा (Vidisha) जिले में इन दिनों भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. सूरज जैसे आग बरसा रहा हो, आसमान से गर्म लपटें उतर रही हैं और धरती तवे की तरह तप रही है. विदिशा में इस बार गर्मी ने बीते पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. तापमान 46 से 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है.

किसानों को गर्मी के कारण हो रही परेशानी

सड़कें सुनसान, बाजार वीरान

जहां कभी विदिशा का बाजार दिन भर चहचहाता रहता था, आज वहां सन्नाटा पसरा है. सूरज की तपिश ने दुकानों के शटर गिरा दिए हैं. दुकानदारों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं, क्योंकि भीषण गर्मी में ग्राहकों की आवाजाही लगभग थम चुकी है. दुकानदारों का कहना है कि गर्मी इतनी अधिक है कि लोग दोपहर में घरों से निकलना ही नहीं चाहते. पहले जहां दुकान पर भीड़ लगी रहती थी, अब दिन भर दो-चार ग्राहक ही आते हैं.

अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ी

गर्मी के कहर का असर स्वास्थ्य सेवाओं पर भी साफ नजर आ रहा है. विदिशा जिला अस्पताल में हीट स्ट्रोक, उल्टी-दस्त, डिहाइड्रेशन जैसे लक्षणों के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. अस्पताल की ओपीडी में लंबी कतारें लगी हैं और वार्डों में बेड्स कम पड़ रहे हैं. डॉ. राजकुमार वर्मा ने बताया कि लोगों को दिन में धूप से बचना चाहिए. पर्याप्त पानी पिएं और बाहर निकलते वक्त छाते या टोपी का उपयोग करें. बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.

गर्मी के कारण जानवरों को भी परेशानी

खेती-किसानी पर भी असर, धान की फसल को नुकसान

विदिशा जैसे कृषि-प्रधान जिले में तापमान में अचानक हुई इस बढ़ोतरी का असर किसानों पर भी दिख रहा है. गर्मी के कारण खेतों में काम करना मुश्किल हो गया है. धान की नर्सरी लगाने का समय है, लेकिन तेज धूप और जल संकट के चलते किसान देर रात या तड़के काम करने को मजबूर हैं.

Advertisement

क्या कहता है मौसम विभाग?

मौसम विभाग का कहना है कि मध्य भारत में लो-प्रेशर सिस्टम के अभाव और चल रही लू के चलते तापमान में तेज वृद्धि हो रही है. आने वाले दिनों में भी गर्मी से राहत की कोई खास उम्मीद नहीं है. हालांकि 15 से 20 जून के बीच प्री-मानसून की दस्तक की संभावना जताई गई है.

ये भी पढ़ें :- Sonam Raghuvanshi LIVE Updates: 'ऑपरेशन हनीमून' में पुलिस लगातार कर रही जांच, सोनम को गुवाहाटी ले जाने की तैयारी

Advertisement

गर्मी से बचने के सुझाव - 

  • घर से बाहर निकलने पर छाया का उपयोग करें.
  • पानी और तरल पदार्थ का अधिक सेवन करें.
  • बच्चों, बुजुर्गों और पशुओं की विशेष देखभाल करें.
  • अकारण जंगलों में आग लगाने और जल स्रोतों को दूषित करने से बचें.

ये भी पढ़ें :- Illegal Vasooli: गाड़ी रोकर करते हैं अवैध वसूली, चालान के नाम पर देतें हैं कच्ची रसीद... पुलिस पर लगे गंभीर आरोप