राज्यमंत्री बागरी का सरदार वल्लभ भाई पटेल अस्पताल में औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य सुविधाओं की खुली पोल

Satna News: सतना के जिला अस्पताल सरदार वल्लभ भाई पटेल के स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खुल गई. दरअसल, ये पोल राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के औचक निरीक्षण के दौरान खुली है.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins

नेशनल क्वालिटी एसोरेंस स्टैंडर्स (NQAS) पुरस्कार से नवाजा गया सतना के जिला अस्पताल सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) के स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खुल गई. दरअसल, राज्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार अपने गृह जिले पहुंची प्रतिमा बागरी (Pratima Bagri) ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान वार्डों में मौजूद गंदगी पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने साफ सफाई पुख्ता करने के निर्देश दिए.

प्रतिमा बागरी ने गायनी वार्ड का निरीक्षण करते हुए वार्ड प्रभारी को निर्देश दिया कि यहां पर सफाई कर्मी तैनात किया जाए. दिन में दो बार नहीं बल्कि तीन से चार बार यहां की सफाई कराएं. राज्यमंत्री ने कहा कि ये ऐसा वार्ड जहां इंफेक्शन का सबसे अधिक खतरा रहता है.

ठेके पर है सफाई व्यवस्था

जानकारी के मुताबिक, जिला अस्पताल की सफाई ठेके पर है और जिस एजेंसी को काम दिया गया है वो अधिकारियों को ठेंके पर रखता है. इतना ही नहीं शौचालय अक्सर गंदे पड़े रहते हैं. हाल ही में यहां पर टॉयलेट में एक बच्ची को जन्म देकर महिला लापता हो गई थी. उसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन के द्वारा यहां का व्यवस्था दुरूस्त नहीं कराया गया.

राज्यमंत्री ने अस्पताल प्रबंधन को लापरवाही न बरतने की दी हिदायत

राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने अस्पताल प्रबंधन को आगाह करते हुए कहा कि प्रत्येक सप्ताह में प्रवास के दौरान जिला चिकित्सालय का स्वयं निरीक्षण करेगी. अस्पताल की इलाज के लिए क्या क्या व्यवस्था है इसको लेकर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा.

Advertisement
राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि मरीजों और उनके परिजनों की व्यवस्थाओं में कमी और साफ-सफाई में लापरवाही मिलती है तो अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. 

अस्पताल अलग-अलग विभागों का लिया जायजा

राज्यमंत्री बागरी ने जिला अस्पताल के एएनसी, पीएनसी, एसएससीयू, सर्जिकल वार्ड, महिला मेडीकल सहित सभी वार्डोंं का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मरीजों से मिलकर अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. इसके अलावा सिविल सर्जन डॉ केएल सूर्यवंशी, आरएमओ डॉ अमर सिंह, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील पांडेय, डॉ आलोक खन्ना, डॉ प्रवीण श्रीवास्तव सहित अस्पताल के सभी स्टाफ के साथ चर्चा की.

ये भी पढ़े: सैलाना में ढाई साल की बच्ची से ज्यादाती की कोशिश, पुलिस ने दो घंटे के अंदर आरोपी को दबोचा

Advertisement