Teacher Dance Party: स्कूल में बाल दिवस कार्यक्रम बना विवाद का केंद्र, शिक्षक का डांस वीडियो वायरल

“हमार पियबा चलाबै डीजल गाड़ियां”—यह गाना आमतौर पर डीजे या आर्केस्ट्रा में सुना जाता है, लेकिन मऊगंज जिले के एक सरकारी विद्यालय में यही गीत तेज आवाज में बजा और शिक्षक खुद बच्चों के साथ डांस करते दिखे. जहां शिक्षक को गुरु और विद्यालय को शिक्षा का मंदिर माना जाता है, वहीं शिक्षक द्वारा छात्राओं के साथ डांस करना गुरु-शिष्य संबंध की मर्यादा पर गंभीर सवाल खड़े करता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Teacher Dance With Students: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मऊगंज (Mauganj) जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां बाल दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान स्कूल परिसर मधुशाला में तब्दील होता दिखा. आरोप है कि यहां हेडमास्टर और शिक्षकों ने पहले शराब पी फिर छात्र-छात्राओं के साथ भोजपुरी गाने पर ठुमके लगाए, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

शिक्षा के मंदिर में भोजपुरी गीत और शिक्षक के ठुमके

“हमार पियबा चलाबै डीजल गाड़ियां”—यह गाना आमतौर पर डीजे या आर्केस्ट्रा में सुना जाता है, लेकिन मऊगंज जिले के एक सरकारी विद्यालय में यही गीत तेज आवाज में बजा और शिक्षक खुद बच्चों के साथ डांस करते दिखे. जहां शिक्षक को गुरु और विद्यालय को शिक्षा का मंदिर माना जाता है, वहीं शिक्षक द्वारा छात्राओं के साथ डांस करना गुरु-शिष्य संबंध की मर्यादा पर गंभीर सवाल खड़े करता है.

इटहा कला स्कूल का मामला, प्राचार्य खुद BEO

यह वीडियो शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, इटहा कला जनपद नईगढ़ी का बताया जा रहा है. जहां बाल दिवस के कार्यक्रम के लिए कक्षा-कक्ष को मंच में बदल दिया गया और शिक्षक व छात्राओं ने मिलकर जमकर डांस किया. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि जिस स्कूल में यह घटना हुई, उसके प्राचार्य खुद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) हैं.

यह भी पढ़ें- ममलेश्वर लोक प्रोजेक्ट रद्द! जनता के दबाव में झुकी सरकार; दो दिन से बंद था ओंकारेश्वर

वीडियो वायरल, प्रशासन को पहले से जानकारी

जांच में सामने आया कि BEO एचएल वर्मा को इस घटना की जानकारी पहले ही दे दी गई थी, लेकिन उन्होंने मामले को “आगे देखेंगे” कहकर टाल दिया. अधिकारियों के इस गैर-ज़िम्मेदाराना रवैये से अभिभावकों और आम नागरिकों में आक्रोश है. फिलहाल,  वीडियो प्रशासन के संज्ञान में है, लेकिन कार्रवाई को लेकर अब भी सवाल बरकरार हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- CG News: सरगुजा में गर्भवती ने कांवड़ में बच्चे को दिया जन्म,  सड़क नहीं होने से परेशान होते रहे परिजन

Topics mentioned in this article