Harshali Malhotra in Gwalior: बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) जैसी सुपरहिट फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) के साथ एक्टिंग कर बॉलीवुड में अपनी विशेष पहचान बनाने वाली मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा अब साउथ इंडस्ट्री में कदम रख चुकी हैं. आगामी दिसंबर में रिलीज होने जा रही साउथ के सुपरस्टार नंदामुरी बालकृष्ण की बहुप्रतीक्षित फिल्म है 'अखंड 2' में नजर आएंगी. उनका कहना है कि वे छोटे पर्दे पर एक्टिंग नहीं करना चाहती है बल्कि सिर्फ फिल्में करने में उनकी दिलचस्पी है.
ग्वालियर में निजी कार्यक्रम में शामिल हुई हर्षाली मल्होत्रा
हर्षाली मल्होत्रा एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने ग्वालियर पहुंची थी. हर्षाली मल्होत्रा का कहना है कि बचपन से उनका सपना था कि वह बड़े-बड़े स्टार्स के साथ पर्दे पर नजर आएं और उनके यहां सपना सलमान खान ने पूरा किया. हजारों लड़कियों के साथ वर्कशॉप के दौरान मुन्नी बजरंगी भाईजान फिल्म के लिए हर्षित को चुना गया था.
अमिताभ बच्चन के साथ काम करना चाहती है हर्षाली मल्होत्रा
हर्षाली मल्होत्रा अपनी सफलता के माता-पिता और भाई का योगदान मानती हैं. हर्षाली का सपना है कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ एक बार उन्हें जरूर काम करने का मौका मिले.
कब रिलीज होगी अखंडा 2
हर्षाली मल्होत्रा की एंट्री के बाद अब अखंडा 2 के लिए सिनेमाप्रेमियों की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है. अखंडा 2 इसी साल दशहरा के मौके पर 25 सितंबर 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा.