हर्षा रिछारिया का छलका दर्द, वायरल वीडियो के बाद इंटरव्यू के दौरान लगीं रोने; बोली- लाखों के कर्जे में हूं

हर्षा रिछारिया ने हाल ही में एक वायरल वीडियो पर बात की, जिसमें उन्होंने कहा कि वह अब धर्म और सत्संग का मार्ग छोड़कर अपने पुराने काम पर लौटेंगी. उन्होंने बताया कि धर्म के रास्ते पर चलने के दौरान उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा और लोगों ने उनके चरित्र और व्यवहार पर सवाल उठाए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

हाल ही में वायरल हुए वीडियो को लेकर हर्षा रिछारिया ने एनडीटीवी से बातचीत की, जिसमें वो कह रही हैं कि अब वह धर्म और सत्संग का मार्ग छोड़कर फिर से अपने पुराने काम पर लौटेंगी. इसी को लेकर उन्होंने एनडीटीवी के सामने खुलकर अपने विचार रखे. एनडीटीवी से बातचीत के दौरान ही हर्षा रिछारिया का दर्द छलक गया और आंखों में आंसू आ गए. मालूम हो कि साध्वी बनने से पहले हर्षा रिछारिया मॉडलिंग और एकरिंग का काम रही थी.

हर्षा से पूछा गया कि कभी आपको ऐसा लगा कि मैं महाकुंभ क्यों गई, क्यों ही वायरल हो गई?

हर्षा ने बताया कि महाकुंभ से निकलने के बाद वह चार महीने के तक मेंटल ट्रॉमा में रहीं. इस दौरान उनका दर्द छलक गया. उन्होंने कहा कि मैंने किसी का कुछ बुरा नहीं किया. आज में जब भी अपने पुराने लोगों से भी मिलती हूं तो वो कहते हैं कि मेरा अब व्यवहार चिड़चिड़ा हो गया. हर्षा का कहना है कि वह पहले ऐसी नहीं थी.

हर्षा ने कहा कि अगर आप धर्म के रास्ते पर चल रहे हैं तो सुख और शांति आपको जंगल के रास्ते पर ही चलकर ही मिल सकती है. समाज आपको किसी भी रूप में आपको स्वीकार नहीं करेगा. हमारे धर्म के लोग हम पर उंगलियां उठाकर चरित्र, व्यवहार और मंशा तय करते हैं. वह खुद आप पर आरोप लगाते हैं और खुद ही विरोध करते हैं.

Advertisement

धर्म से जुड़ने के लिए प्रेरित कैसे हुईं?

हर्षा ने बताया कि उनका 2020 से धर्म के प्रति लगा हो गया था, लेकिन पिछले दो साल से धर्म के लिए और युवाओं को धर्म से जोड़ने के लिए ज्यादा प्रेरणा मिली. महाकुंभ से मुझे जो पहचान मिली, उस वजह से मैंने देखा कि युवा नशे की ओर ज्यादा बढ़ रहे हैं, ग्लैमर को ही दुनिया मान रहे हैं, इसलिए उन्हें धर्म से जोड़ने को धर्म की राह पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा मिली.

हर्षा रिछारिया ने बताया कि वह लाखों रुपये के कर्जे में आ चुकी हैं, क्योंकि लोगों को धर्म से जोड़ने और उनके लिए काम करने के लिए पैसों की जरूरत होती है. वह अपना खर्चा कोलाबरेशन से चला लेती हैं, लेकिन दान-पुण्य का काम करने के लिए ज्यादा पैसों की जरूरत होती है. उन्होंने कहा कि बहुत से लोग मेरे जीवन में रुकावटें पैदा कर रहे हैं. यह वही लोग हैं जो बड़ी-बड़ी गद्दियों पर बैठे हुए हैं.

Advertisement

वायरल वीडियो में क्या कह रही हर्षा रिछारिया?

हर्षा रिछारिया के सामने आए नए वीडियो में वो कह रही हैं कि प्रयागराज महाकुंभ-2025 से शुरू हुई कहानी अब खत्म हो रही है. इस दौरान मुझे काफी विरोध का सामना करना पड़ा. मैंने काफी परीक्षाएं दीं और काफी कुछ किया. मैं क्या कर रही थी? मैं कोई गलत काम नहीं कर रही थी. मैं कोई चोरी चकारी नहीं कर रही थी, लूटपाट नहीं कर रही थी, बलात्कार नहीं कर रही थी, लेकिन धर्म के रास्ते पर चलते हुए मैं जो कुछ भी कर रही थी, उसे बार-बार रोका गया. मेरा मनोबल बार-बार तोड़ा गया.'

इस वीडियो में हर्षा रिछारिया आगे कहती है कि माघ मेले में भी मेरा विरोध हुआ. माघ मेले में मौनी अमावस्या करने के बाद में धर्म के रास्ते में चलने को विराम दूंगी. उन्होंने कहा कि मेरा इस धर्म से जाना एक विद्रोही मानसिकता लेकर जाना होगा.

Advertisement