Friends Missing Harda MP: हरदा के 3 दोस्त रहस्यमयी ढंग से लापता, एमपी से घूमने गए थे मुंबई

Harda Madhya Pradesh Friends Missing: मध्य प्रदेश के हरदा से मुंबई घूमने गए तीन युवक 17 नवंबर को वापस नहीं लौटे. फोन बंद होने से परिजनों की चिंता बढ़ी. पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Harda Madhya Pradesh Friends Missing: मध्य प्रदेश के हरदा जिले की त्रिमूर्ति कॉलोनी से एक चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां घूमने के लिए मुंबई गए तीन दोस्त रहस्यमयी तरीके से लापता हो गए हैं. परिजनों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है, क्योंकि 17 नवंबर 2025 को लौटने की जानकारी देने वाले युवकों का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. मोबाइल फोन बंद आने और किसी प्रकार की लोकेशन अथवा संदेश नहीं मिलने से मामले ने और भी रहस्य का रूप ले लिया है.

हरदा पुलिस के अनुसार, गुमशुदा युवकों में सुनील राठौर और उसके दो अन्य मित्र गोपाल पवार व शैलेंद्र शामिल हैं. सुनील के भाई अखिलेश राठौर ने हरदा स‍िटी कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. अखिलेश ने पुलिस को बताया कि तीनों युवक 15 नवंबर को पंजाब मेल ट्रेन से मुंबई के लिए रवाना हुए थे और उन्होंने परिवार को 17 नवंबर 2025 को वापस लौटने की सूचना दी थी. लेकिन 17 तारीख बीतने के बाद भी जब उनका कोई संपर्क नहीं हुआ तो परिवार चिंतित हो उठा.

अखिलेश ने बताया कि एक उनका करीबी दोस्त उन्हें रेलवे स्टेशन तक छोड़कर आया था. इसके बाद से मोबाइल फोन लगातार बंद आ रहे हैं. परिजनों के लिए सबसे बड़ी चिंता यह है कि रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी अब वे उस दोस्त से भी संपर्क नहीं कर पा रहे हैं, जिसने युवकों को स्टेशन छोड़ा था. इससे परिवार की बेचैनी और आशंकाएं और भी बढ़ गई हैं.

परिजनों की उम्मीद अब सिर्फ पुलिस की प्रयासों पर टिकी है. वे लगातार अपील कर रहे हैं कि कोई भी व्यक्ति अगर इन युवकों के बारे में जानकारी रखता हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दे.

हरदा सिटी कोतवाली थाने के एसआई सोहन सिंह राजपूत ने बताया कि गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस साइबर सेल की मदद से तीनों युवकों की लोकेशन व यात्रा संबंधी जानकारी जुटा रही है. पुलिस ने रेलवे स्टेशन और होटल खोजबीन के लिए मुंबई पुलिस से भी समन्वय किया है.

Advertisement