Murder Mystery Solved: मालिक को मजदूर की बीवी से हुआ प्यार, फिर प्रेमिका के पति को ऐसे रास्ते से हटाया

Big Disclosure In Murder Case: दिवाली के दिन हुए अंधे कत्ल की जांच में जुटी हरदा पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए मजदूर की पत्नी को हिरासत में लिया. पूछताछ में मृतक की पत्नी जुगराई बाई ने पुलिस को बताया कि खेत मालिक के साथ अवैध संबंधों के चलते उसके मजदूर पति की हत्या को अंजाम दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
FARM LAND OWNER KILLED WORKER WHO FALL IN LOVE WITH HIS WIFE, HARDA, MP

Labour Murder Case: हरदा जिले में दिवाली के दिन हुए एक अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा कर दिया है और हत्यारोपी को गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में मृतक की पत्नी द्वारा किए गए बड़े खुलासे ने पुलिस के भी होश फाख्ता कर दिए थे. हैरतअंगेज बात यह थी मजदूर पति की हत्या के पीछे उसकी पत्नी के प्रेमी का हाथ था. 

दिवाली के दिन हुए अंधे कत्ल की जांच में जुटी हरदा पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए मजदूर की पत्नी को हिरासत में लिया. पूछताछ में मृतक की पत्नी जुगराई बाई ने पुलिस को बताया कि खेत मालिक के साथ अवैध संबंधों के चलते उसके मजदूर पति की हत्या को अंजाम दिया गया.

45 वर्षीय मजदूर सुखलाल कलमे की खेत में मिली थी लाश 

मामला सिराली थाना क्षेत्र का है, जहां एक खेत में मालिक रामदीन मालवीय के खेत में मजदूरी करने वाले 45 वर्षीय मजदूर सुखलाल कलमे की लाश मिली थी. मृतक दिवाली के दिन सुबह 6 बजे गायों को चराने के लिए ग्राम लालमाटी गया था, लेकिन घर वापस नहीं लौटा. बाद में उसकी लाश एक खेत पड़ी मिली है.

खेत में पड़े मिले मृतक के चेहरे पर मिले थे चोट के निशान 

मामले की सूचना मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक सुखलाल को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की. खेत में पड़े मिले मृतक सुखलाल के चेहरे पर चोट के निशान भी मिले थे. उक्त रिपोर्ट पर थाना सिराली में अपराध कं० 300/25 धारा 103 (1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर केस को विवचना में लिया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा की गई पूछताछ और मुखबिर से मिली सूचना से इसकी पुष्टि हुई कि खेत मालिक रामदीन भी मृतक सुखलाल के पीछे खेत में गया था और खेत से वह दो-तीन घंटे बाद वापस आया था.

मृतक सुखलाल की पत्नी से खेत मालिक का था अवैध संबंध 

शक के आधार पर पुलिस ने मामले में खेत मालिक रामदीन से पूछताछ के लिए बुलाया. पूछताछ में खेत मालिक रामदीन ने कबूल किया कि उसका मृतक सुखलाल की पत्नी से अवैध संबंध था और सुखलाल काम छोड़कर पत्नी को लेकर जाने की बात कर रहा था. मृतक अपनी मजदूरी के 50,000 रुपए भी मांग कर रहा था, इसलिए उसने हत्या को अंजाम दिया.

Advertisement

खेत मालिक के कबूलनामे के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया 

मृृतक के काम छोड़कर जाने, पत्नी को ले जाने और बकाया मजदूरी मांगने पर 58 वर्षीय खेत मालिक रामदीन ने मजदूर सुखलाल को गाय-भैंस चराने के दौरान लाठी-डंडे मारकर हत्या करने के बाद उसकी लाश खेत में फेंक दी. कबूलनामे के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और हत्या में प्रयुक्त लाठी को भी कब्जे में लिया गया.

ये भी पढ़ें-