Madhya Pradesh Road Accident: मध्य प्रदेश के हरदा शहर में बुधवार सुबह तेज रफ्तार कार का खतरनाक कहर देखने को मिला. एक लापरवाह कार चालक ने पहले मंदिर से लौट रहे बुजुर्ग को टक्कर मारी, फिर स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को ठोक दिया. हादसे में तीन मासूम बच्चे और एक बुजुर्ग घायल हो गए. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे गुर्जर छात्रावास के पास हुई. सड़क पर बच्चों से भरा एक ऑटो स्कूल की ओर जा रहा था. तभी छीपानेर रोड की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने पहले सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को टक्कर मारी और फिर सीधे ऑटो से जा भिड़ी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पलट गया और बच्चे चिल्लाने लगे.
बुजुर्ग को करीब छह फीट दूर फेंका
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तजपुरा निवासी देवकरण नामक बुजुर्ग मंदिर में दर्शन के बाद बाहर निकल रहे थे. उसी समय कार चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी, जिससे बुजुर्ग करीब छह फीट दूर जा गिरे. उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
स्कूली बच्चों से भरा ऑटो पलटा, तीन घायल
कार की टक्कर के बाद सामने से आ रहा ऑटो पलट गया, जिसमें कई बच्चे सवार थे. हादसे में तीन बच्चे घायल हुए हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
कार चालक फरार, पुलिस ने की जांच शुरू
कार का नंबर MP 47 ZA 7102 बताया जा रहा है. गाड़ी का चालक उमर पिता महबूब खान (24) हादसे के बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर ली है और आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार अत्यधिक तेज गति से आ रही थी और चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया था.
ये भी पढ़ें- Shani Lok Ujjain: महाकाल लोक के बाद उज्जैन में अब 140 करोड़ का बनेगा शनि लोक; CM मोहन ने तय की डेडलाइन
जिला अस्पताल में सभी का इलाज जारी
घायलों को तुरंत हरदा जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चों और बुजुर्ग का इलाज शुरू किया. अस्पताल प्रशासन के अनुसार, सभी की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है, लेकिन बच्चों में डर का माहौल है.
लापरवाही बनी हादसे की वजह
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर वाहन अक्सर तेज गति से दौड़ते हैं, जबकि यहां स्कूल और मंदिर के कारण रोजाना लोगों की आवाजाही रहती है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि यहां स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेत लगाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों.
ये भी पढ़ें- सावधान! पुलिस बनकर घूम रहे बदमाश; व्यापारी से की दिनदहाड़े लूट, सोने की चेन और पैसे लेकर फरार