Students Kidnapping Case: मध्य प्रदेश के हरदा जिले के सिराली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भगवानपुरा के दो बच्चे हाई स्कूल जिनवानिया के लिए मंगलवार सुबह निकले, लेकिन स्कूल नहीं पहुंचे. न घर लौटे, परिजनों ने दूसरे बच्चों से पूछा तो उन्हें दोनों के स्कूल नहीं आने की बात कही. ढूंढने के बाद पुलिस ने मंगलवार को अपहरण की आशंका के चलते केस दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी में दोनों बच्चे नकाबपोश बाइक चालक के साथ बैठे नजर आए हैं .
शाम को घर नहीं आए तो परिजनों ने की तलाश
पुलिस ने बताया कि भगवानपुरा निवासी संजय (15) पिता अशोक और गोलू (15) पिता अनोखी लाल दोनों 9वीं के छात्र हैं. मंगलवार सुबह 10 बजे घर से बैग लेकर स्कूल के लिए निकले थे. शाम 5 बजे जब दोनों घर नहीं पहुंचे तो पालकों ने दूसरे बच्चों से पूछताछ की तो उन्होंने स्कूल नहीं आने की बात कही. रात 8:30 बजे तक गांव समेत आसपास पूछताछ के बाद परिजन ग्रामीणों के साथ सिराली थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. जांच में दोनों बच्चे शाम को मुंडा सेल के सीसीटीवी में बाइक पर पीछे बैठकर आते हुए दिखे.
पुलिस कर रही है तलाश
इन बच्चों के गुम होने और सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने तलाश तेज कर दी है. किन लोगों ने और क्यों इन बच्चों को किडनैप किया है बच्चों की बरामदगी के बाद इसका खुलासा होगा. फिलहाल बच्चों के नहीं मिलने पर उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.