Women's Day Special : मुख्यमंत्री मोहन यादव की सुरक्षा का जिम्मा महिला कर्मचारियों ने संभाला

Women's Day : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राजधानी भोपाल सहित राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इन कार्यक्रमों में महिलाओं के सशक्तीकरण और उनकी जिंदगी में आ रहे बदलाव की चर्चा हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Women's Day Special : मुख्यमंत्री मोहन यादव की सुरक्षा का जिम्मा महिला कर्मचारियों ने संभाला

Women's Day : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मध्य प्रदेश में अभिनव प्रयोग किए गए. मुख्यमंत्री मोहन यादव की सुरक्षा की जिम्मेदारी महिला सुरक्षाकर्मियों और अधिकारियों के पास रही. वहीं, अन्य व्यवस्थाएं भी महिला अधिकारियों और कर्मचारियों ने ही संभालीं. सुरक्षा की जिम्मेदारी उप पुलिस अधीक्षक बिट्टू शर्मा के पास है, वहीं मुख्यमंत्री का वाहन इंस्पेक्टर इरशाद अली चला रही हैं. कारकेड के वाहनों की जिम्मेदारी सपना सहित अन्य महिला चालकों पर है. OSD (Officer on Special Duty) का दायित्व अंडर सेक्रेटरी श्रीलेखा क्षोत्रीय निभा रही हैं और प्रेस अधिकारी की जिम्मेदारी बिंदु सुनील और सोनिया परिहार के पास है.

क्या बोले CM मोहन यादव ?

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि हमारी संस्कृति ही मां और बहन प्रधान है, इसीलिए हमने अपने देश का नाम भी भारत माता रखा है. लेकिन, अंतरराष्ट्रीय जगत की दृष्टि से 8 मार्च महिला दिवस है. सभी बहनों को बधाई देता हूं. आज हमारी गाड़ी संचालन से लेकर सारी सुरक्षा की व्यवस्था, सहायक से लेकर सभी कार्यक्रमों की जिम्मेदारी महिला-बहनों ने संभाली है.

महिला किसी से कम नहीं

मुख्यमंत्री मोहन यादव की चालक सीट पर सवार इंस्पेक्टर इरशाद अली का कहना है कि महिलाओं को यह संदेश मिल चुका है कि महिला सशक्तीकरण हो रहा है. महिला किसी से कम नहीं हैं, जो पुरुष कर सकते हैं, उससे बेहतर महिलाएं कर सकती हैं. ऐसे मौके मिलते रहने चाहिए, जिससे महिलाएं अपने को साबित कर सकें.

ये भी पढ़ें : 

• MP की लाड़ली बहनों को मिले ₹1552.73 करोड़, CM मोहन ने जारी की की 22वीं किस्त

• महिला दिवस पर लाडली बहनों को सौगात, CM मोहन ने इस बार समय से पहले दिए ₹1250

CM की सुरक्षा में तैनात सोनम शर्मा ने कहा कि इस पहल से समाज में यही संदेश जाएगा कि जो काम पुरुष कर सकते हैं, वह काम महिलाएं भी कर सकती हैं, महिलाएं अपने आप को पीछे न समझें.

ये भी पढ़ें : 

• झूम उठे मध्य प्रदेश के गेहूं किसान, सीएम मोहन यादव को कहा शुक्रिया...

• माधव राष्ट्रीय उद्यान बना टाइगर रिजर्व, 10 मार्च को छोड़े जाएंगे दो नए बाघ

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राजधानी भोपाल सहित राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इन कार्यक्रमों में महिलाओं के सशक्तीकरण और उनकी जिंदगी में आ रहे बदलाव की चर्चा हो रही है.

Advertisement