Omkareshwar Solar Floating Project: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने दीपावली (Diwali 2024) के अवसर पर ओंकारेश्वर सोलर फ्लोटिंग प्रोजेक्ट (Omkareshwar Solar Floating Project) के पूर्ण क्षमता से कार्य प्रारंभ करने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिये यह गौरव की बात है कि ओंकारेश्वर सोलर फ्लोटिंग प्रोजेक्ट देश ही नहीं, विश्व की सबसे बड़ी सोलर फ्लोटिंग परियोजना है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) के मार्गदर्शन में देश नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में लगातार ऊंचाइयों को छू रहा है. मध्यप्रदेश भी प्रधानमंत्री मोदी के वर्ष 2030 में देश की नवकरणीय ऊर्जा क्षमता को 500 गीगावॉट तक पहुंचाने के सपने को पूरा करने के लिये पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है.
नवकरणीय ऊर्जा की ओर MP अग्रसर : CM
सीएम मोहन यादव ने कहा कि ओंकारेश्वर सोलर फ्लोटिंग प्रोजेक्ट ने बुधवार 30 अक्टूबर, 2024 से प्रथम चरण में 278 मेगावॉट की पूर्ण क्षमता से विद्युत उत्पादन करना प्रारंभ कर दिया है. नर्मदा नदी पर निर्मित ओंकारेश्वर सोलर फ्लोटिंग प्रोजेक्ट का दीपावली के पावन पर्व पर प्रारंभ होना प्रदेशवासियों के लिये प्रसन्नता और गर्व का विषय है. यह प्रदेश की ऊर्जा आत्म-निर्भरता एवं ग्रीन ऊर्जा उत्पादन के लिये सरकार के सतत प्रयास और संकल्प पूर्ण होने का भी उत्कृष्ट अवसर है. आज प्रदेश में लगभग 6,600 मेगावॉट क्षमता की नवकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित की जा चुकी हैं. लगभग 8,900 मेगावॉट की पंजीकृत नवकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है. प्रदेश में नवकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा दिये जाने के निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व पटल पर पंचामृत के रूप में जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिये मूल-मंत्र रखा है. प्रधानमंत्री द्वारा नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में दिये गये लक्ष्य को प्राप्त करने में हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे. हम पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगे, जिससे कि प्रदेश देश ही नहीं, दुनिया में अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में रोल मॉडल बन सके.
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने भी ओंकारेश्वर सोलर प्रोजेक्ट के प्रथम चरण में पूर्ण क्षमता के साथ विद्युत उत्पादन प्रारंभ करने की उपलब्धि के लिये बधाई दी है.
यह भी पढ़ें : Good News : एमपी के इस सोलर पावर प्लांट से बिजली का उत्पादन शुरू,जानें परियोजना की खास बातें
यह भी पढ़ें : Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti 2024: छोटे से सरदार क्यों थे असरदार? जानिए उनकी विरासत
यह भी पढ़ें : Mahakal Mandir Ujjain: 5G टेक्नोलॉजी की मशीन से श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालु ले सकेंगे प्रसाद
यह भी पढ़ें : 69th Foundation Day of MP: मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह में CM मोहन यादव ने गिनाई MP की उपलब्धियां