Hailstorm in Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर में रविवार,4 मई को जमकर ओलावृष्टि हुई. दोपहर करीब तीन बजे शुरू हुई तूफानी बारिश के साथ ही ओले गिरने (Hail fell in Indore) से खेतों में बर्फ की चादर बिछ गई. तेज आंधी चलने से कई पेड़ और होर्डिंग्स भी उखड़ गए. कई इलाकों में बिजली गुल हो गई. जगह-जगह जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली. सड़कों पर पानी भरने से आवागमन भी प्रभावित हुआ है.
इंदौर में बिछ गई बर्फ की चादर
दरअसल, इंदौर में रविवार को तूफानी बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई, जिससे खेतों में ओले की चादर बिछ गई. वहीं आंधी चलने से कई पेड़ और होर्डिंग्स गिर गए. बता दें कि आंधी के चलते कई इलाकों में बिजली गुल हो गई.
जगह-जगह जलभराव की स्थिति रही. वहीं सड़कों पर पानी भरने से आवागमन भी प्रभावित हुआ है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
Hailstorm in Indore: इंदौर में खेतों से सड़कों तक बिछ गई ओलों की चादर.
इंदौर में पौने 3 इंच गिरा पानी
इधर,रविवार को हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. जिले में पौने तीन इंच तक बारिश होने के बाद मौसम में ठंडक घुली रही. दिन और रात के तापमान में भी 4 डिग्री सेल्सियस से अधिक गिरावट दर्ज की गई.
Hailstorm in Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर में ओलावृष्टि.
दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक महज ढाई घंटे में पौने तीन इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है. इससे पहले सुबह हल्की बारिश हुई थी और देर रात तक अलग-अलग हिस्सों में बूंदाबादी हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को भी इंदौर में तेज आंधी और बारिश हो सकती है.
बीते 24 घंटों में इंदौर में दिन का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से अधिक गिरावट दर्ज की गई. रविवार को इंदौर में तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि शनिवार को यहां दिन का तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस था.