ग्वालियर में बड़ा हादसा, भैंस को बचाने के प्रयास में पलट गई ट्रैक्टर-ट्रॉली, 4 ग्रामीणों की मौत, 15 घायल 

MP Accident News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बड़ा हादसा हुआ है.यहां ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से 4 ग्रामीणों की मौत हो गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक भैंस को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. इस हादसे में चार ग्रामीणों की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हुए हैं. घटना घाटीगांव थाना क्षेत्र की है. 

ऐसे हुआ हादसा

दरअसल सहरिया आदिवासी समुदाय के 31 लोग जड़ी-बूटी इकट्ठा करने के लिए पाई खो गांव के जंगल में गए थे, जब वे कैत गांव लौट रहे थे. शनिवार की रात को 10:30 बजे तिलावली चौराहे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक एक भैंस को टक्कर से बचाने की कोशिश करने लगा, तभी नियंत्रण खोने की वजह से वाहन पलट गया. हादसा होते ही चीख पुकार मचनी शुरू हो गई. ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे फंसे हुए लोगों को निकाला गया. इस घटना में चार ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई. 

ये भी पढ़ें नक्सली हिड़मा को लगा बड़ा झटका!  पुलिस ने 9 साथियों को किया गिरफ्तार, खुलेंगे कई राज

ग्वालियर अस्पताल में भर्ती 

पुलिस अफसर ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना शनिवार रात करीब 10:30 बजे घाटीगांव इलाके में हुई। घाटीगांव थाने के प्रभारी जीवनलाल माहौर ने कहा कि दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जिनकी पहचान फूलवती , रामदास, अरुण और कस्तूरी बाई के रूप में हुई है.उन्होंने कहा कि 15 अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें ग्वालियर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें Ramchandram: इंजीनियर से बना खूंखार नक्सली, अब एनकाउंटर में हुआ ढेर, जानें इसके बारे में

Topics mentioned in this article