MP News in Hindi : ग्वालियर में एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले 6 साल के मासूम को होमवर्क न करने की सजा इतनी कठोर मिली कि वह स्कूल जाने से डरने लगा. मामला हुरावली रोड के श्रीराम ग्लोबल स्कूल का है, जहां कक्षा UKG में पढ़ने वाले तेजस शाक्य को उसकी क्लास टीचर ने बेरहमी से पीटा. बच्चे की माँ मोहिनी शाक्य ने शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है... लेकिन इस घटना में हैरान करने वाली बात है कि मासूम बच्चे को टीचर ने इस तरह से मारा कि उसके चेहरे पर चोट के निशान आ गए. मासूम बच्चा इस घटना के बाद काफी घबराया हुआ है. उसने जैसे-तैसे हिम्मत जुटा कर घर वालों को आपबीती बताई. इधर, बच्चे की माँ भी काफी परेशान है.
शादी में जाने की वजह से नहीं कर पाया होमवर्क
तेजस की माँ ने बताया कि वह कुछ दिन पहले एक पारिवारिक शादी में शामिल होने के लिए बाहर गई थीं. इसी कारण बच्चा होमवर्क नहीं कर पाया था. उन्होंने यह बात क्लास टीचर को पहले ही बता दी थी लेकिन इसके बावजूद टीचर दिशा ने बच्चे को बुरी तरह पीटा. मारपीट के निशान उसके गाल पर साफ दिख रहे थे और बच्चा इतना डर गया कि अब स्कूल जाने से भी घबराने लगा है.
स्कूल प्रबंधन ने नहीं सुनी शिकायत, दी धमकी
जब बच्चा डर के कारण स्कूल जाने से मना करने लगा, तो उसकी माँ ने स्कूल जाकर शिकायत की. लेकिन स्कूल प्रशासन ने उनकी बात सुनने की बजाय बदतमीजी की और धमकाया कि ज्यादा शिकायत की तो अंजाम अच्छा नहीं होगा. जब उन्होंने स्कूल के WhatsApp ग्रुप पर बच्चे की पिटाई की फोटो डाली, तो फोटो डिलीट कर उन्हें ग्रुप से हटा दिया गया.
अब पुलिस ने शुरू की जांच
इसके बाद माँ मोहिनी शाक्य ने विश्वविद्यालय थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई. थाना प्रभारी प्रदीप पाराशर ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर उचित कदम उठाए जाएंगे. फिलहाल, बच्चे की हालत देखकर परिवार परेशान है और न्याय की उम्मीद कर रहा है.