भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल हुईं ग्वालियर की स्पिनर वैष्णवी , सिंधिया सहित अनेक नेताओं ने दी बधाई 

Indian Womens Cricket Team: ग्वालियर की स्पिनर वैष्णवी भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल हो गई हैं. सिंधिया सहित अनेक नेताओं ने उन्हें बधाई दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Indian Womens Cricket Team: मध्य प्रदेश के ग्वालियर की उदीयमान क्रिकेट प्लेयर  वैष्णवी शर्मा का चयन भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए हुआ है. बीती रात की गई घोषणा मे उनको श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरिज के लिए 15 सदस्यों वाली टीम मे शामिल किया गया है. इससे ग्वालियर सहित पूरे मध्यप्रदेश में खुशी का माहौल है.केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व खेल मंत्री यशोधरा राजे सहित अनेक नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए वैष्णवी को बधाई दी है. 

वैष्णवी को भी पहली बार मिली है जगह 

भारत और श्रीलंका के बीच पांच मैचों का टी 20 सीरिज 21 दिसंबर से शुरू होकर 30 दिसंबर तक चलेगा. हरमन प्रीत कौर इसकी कप्तान और स्मृति मंधाना उप कप्तान रहेंगी. घोषित टीम में ग्वालियर की स्पिनर वैष्णवी को भी पहली बार जगह मिली है. 

14 वें ओवर में अपनी हैट्रिक पूरी कर जीता था दिल 

बता दें कि वैष्णवी ने अंडर 19 महिला टी 20 विश्वकप 2025 में मलेशिया के खिलाफ पारी के 14 वें ओवर में अपनी हैट्रिक पूरी कर सबका दिल जीत लिया था और मीडिया मे सुर्खियां बन गई थी. वैष्णवी के टीम इंडिया मे चुने जाने की खबर मिलते ही उनके परिवार मे भी ख़ुशी का माहौल हो गया. वहां मिठाइयां भी बंटी. वैष्णवी के पिता नरेन्द्र शर्मा ज्योतिषी हैं.

ये भी पढ़ें पूर्व CMHO की पत्नी का नग्न हालत में मिला शव, घर के अंदर 5 दिनों से थी बंद, पुलिस जांच में जुटी

Advertisement

Topics mentioned in this article