Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर की एक हाउसिंग सोसायटी में देर रात बवाल मच गया. बवाल जिस कारण से मचा उसे सुनकर और देखकर पुलिस भी हैरान है.क्योंकि बवाल "यूज्ड सैनिटरी पैड्स" घरों मे फेंकने को लेकर शुरू हुआ और इतना बढ़ गया कि बात पुलिस थाने तक पहुंच गई. देर रात हुए इस हंगामें के बाद बवाल कराने वाले अज्ञात चेहरों की तलाश में पुलिस जुट गई है.
लोग हो रहे हैं परेशान
ग्वालियर के थाना जनकगंज क्षेत्र में स्थित बालाजी हाउसिंग सोसायटी में बीती देर रात बवाल मच गया और पुलिस को बुलाना पड़ा.बवाल की जो वजह सामने आई है उसने सबको हैरान कर दिया है, क्योंकि बवाल यूज्ड सैनिटरी पैड्स को लेकर हुआ था.सोसायटी के B ब्लॉक में रहने वाले फर्स्ट सेकंड और थर्ड फ्लोर के रहवासी इन यूज्ड सैनिटरी पैड्स से परेशान हैं.
उनका कहना है कि बीते 5 महीने से कोई अज्ञात 15 से 20 दिन के अंतराल में ऊपर से नीचे की ओर इन्हें फेंक रहा है जो लोगों के फ्लैट के दरवाजों पर गिर रहे हैं.
परेशान होकर सोसायटी में रहने वाली महिलाओं ने हंगामा खड़ा कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस भी लगभग 1 घंटे तक बिल्डिंग में यूज्ड सैनिटरी पैड्स फेंकने वाले अज्ञात चेहरे की खोजबीन में लगी रही, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. ऐसे में पुलिस की ओर से आश्वासन दिया गया है कि जल्द से जल्द बवाल कराने वाले अज्ञात चेहरे की पहचान कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें Murder: बिस्तर पर खून से सना मिला महिला का शव, दो दिनों से घर के अंदर देवर के साथ थी