Wife Missing:  रिटायर्ड डिप्टी कमिश्नर की पत्नी हुई गुम, खोजबीन के लिए खुद लगा रहे हैं पोस्टर

MP News: रिटायर्ड डिप्टी कमिश्नर की पत्नी गुम हो गई है. जिसे खोजने के लिए वे जगह-जगह खुद पोस्टर लगा रहे हैं. सीएम से भी मदद की गुहर लगाई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News:मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक रिटायर्ड डिप्टी कमिश्नर अपनी गुमशुदा पत्नी की तलाश कर रहे हैं.पत्नी को खोजने के लिए जगह-जगह बेटे के साथ पोस्टर लगा रहे हैं. उन्होंने ग्वालियर पुलिस पर मदद न करने का आरोप भी लगाया है.यही वजह है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मदद की गुहार लगाई है.

31 अगस्त को घर से निकली थीं 

दरअसल ग्वालियर के गोविंदपुरी इलाके में रहने वाले रामकुमार शर्मा को अपनी गुमशुदा पत्नी की तलाश है,रामकुमार शर्मा ट्राईबल वेलफेयर डिपार्टमेंट में डिप्टी कमिश्नर पोस्ट से रिटायर्ड अधिकारी हैं. रामकुमार शर्मा की 61 वर्षीय पत्नी पदमा शर्मा बीती 31 अगस्त की सुबह घर से निकली थी,लेकिन उसके बाद उनकी कोई जानकारी घर वालों को नहीं मिली.ऐसे में अपने स्तर पर खोजबीन करने के बाद उन्होंने विश्वविद्यालय पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई.

रिटायर्ड डिप्टी कमिश्नर रामकुमार शर्मा का आरोप है कि पुलिस उनकी पत्नी पदमा शर्मा को खोजने में मदद नहीं कर रही है. वह अपने स्तर पर ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खोजबीन कर रहे हैं.

पुलिस कार्रवाई से हताश होकर पत्नी को खोजने के लिए वह खुद अपने बेटे के साथ निकल पड़े हैं. चौक चौराहों,मुख्य बाजारों और सार्वजनिक जगहों पर गुमशुदा पत्नी के पोस्टर लगा रहे हैं. पत्नी को खोजने में लगे रिटायर्ड डिप्टी कमिश्नर पैदल घूमकर पत्नी को तलाश रहे हैं.

Advertisement

पदमा शर्मा गुमशुदगी मामले में CSP रॉबिन जैन का कहना है कि रिटायर्ड डिप्टी कमिश्नर ट्राईबल वेलफेयर रामकुमार शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की है. पुलिस CCTV फुटेज सहित परिवार द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर गुमशुदा पद्मा शर्मा की खोजबीन कर रही है.

CM से लगाई गुहार 

 रिटायर्ड डिप्टी कमिश्नर रामकुमार शर्मा ने रोते हुए नम आंखों से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मदद की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि उनकी पत्नी पद्मा शर्मा के अचानक लापता हो जाने के कारण पूरा परिवार परेशान है. वह मानसिक रूप से थोड़ी बीमार भी चल रही है. ऐसे में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से मदद की उन्होंने गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को मिली जान से मारने की धमकी, BJP नेता की शिकायत पर FIR दर्ज

Advertisement

Topics mentioned in this article