बिटिया का दर्द :  'थाना प्रभारी ने मेरे बाल खींचे, मेरी मां को बुरी तरह पीटा और उन्हें गालियां दी', मुझे जस्टिस चाहिए...

MP Police :  नाबालिग बिटिया ने थाना प्रभारी पर मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता ने कहा  थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह के द्वारा उसके घर में घुसकर बाल खींचकर मारपीट की गई है. गंदी-गंदी गालियां दी हैं. शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. वहीं, इस मामले पर खबर लिखे जाने तक पुलिस का पक्ष सामने नहीं आया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Gwalior :  ग्वालियर के हजीरा क्षेत्र के बिरला नगर में रहने वाली नाबालिग ने थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह पर घर में घुसकर उसे व उसकी मां के साथ मारपीट का आरोप लगाया है. घटना 19 मार्च की है. पूरी घटना का वीडियो वायरल करने वाली किशोरी का आरोप है कि ग्वालियर पुलिस इस मामले में उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है, और अब वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाएगी.

19 मार्च की रात की गई मारपीट 

दरअसल, बिरला नगर में रहने वाली किशोरी ने वीडियो वायरल कर 19 मार्च की रात थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह के द्वारा उसके घर में घुसकर बाल खींचने, मारपीट करने व मोबाइल और अंगूठी छीनने का आरोप लगाया है. किशोरी वीडियो में बता रही है, उसके पिता दिनेश सिंह तोमर की दिमागी हालत ठीक नहीं है. उनकी दवा भी चल रही. पुलिस उनके पिता को तलाशती हुई पहुंची थी.

पीड़िता ने कहा- यह सब उसके चाचा विशाल, प्रशांत तोमर के कहने पर किया गया. किशोरी का कहना है कि उसकी चाची शिल्पी एसपी ऑफिस में पदस्थ हैं. इसलिए उनके कारण उसकी सुनवाई नहीं हो रही है.

किशोरी का कहना है कि उसके पिता के खिलाफ कोई गंभीर अपराध नहीं है, फिर भी पुलिस ने क्रिमिनल की तरह उनके साथ मारपीट की. इतना ही नहीं उन्हें बचाने जब मैं और मेरी मां आगे आए, तो मुझे भी बाल पकड़ कर और मां को पीटा गया. पुलिस ने यूनिफॉर्म पहनकर गुंडागर्दी की.

ये भी पढ़ें- Naxalites Surrender: 26 नक्सलियों की मुठभेड़ के बाद बीजापुर में बड़ा सरेंडर, 22 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

एसपी ऑफिस में भी गुहार लगा चुकी है पीड़िता 

इसका उसके मन पर काफी प्रभाव पड़ा है, और उसकी पढ़ाई भी इफेक्ट हुई है. मुझे जस्टिस चाहिए. और जब तक न्याय नहीं मिलेगा. तब तक लड़ूंगी. पूरे मामले पर फिलहाल पुलिस का पक्ष सामने नहीं आया है. बच्ची अपने घायल बुजुर्ग माता पिता को लेकर एसपी ऑफिस में अफसरों तक मिल चुकी है. लेकिन अभी तक उसे कोई न्याय नहीं मिला है. इस मामले में अफसर मौन साधे हुए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- SUV में सवार होकर निकले थे 6 डाक्टर, पुलिया से टकराई कार, दो महिला चिकित्सकों की मौके पर मौत