जालसाजों ने खड़े-खड़े बेच दी न्यूरोलॉजिस्ट की 20 बीघा जमीन, ऐसे हुआ करोड़ों की जमीन का घोटाला, 12 के खिलाफ केस दर्ज

Land Fraud: जालसाजों पर न्यूरोलॉजिस्ट की पत्नी की जगह दूसरी महिला को खड़ा कर करोड़ों की 20 बीघा कृषि भूमि बेचने का आरोप है. धोखे से बेचने का सनसनीखेज खुलासे के बाद पुलिस अब उस महिला की तलाश में है, जिसे जालसाजों ने न्यूरोलॉजिस्ट की पत्नी बनाकर खड़ा किया था. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
FRAUDSTERS SOLD 20 BIGHA LAND registered city's NEUROLOGIST WIFE IN GWALIOR, MP

Land Sale Fruad Case: ग्वालियर जिले में फर्जी दस्तावेजों के जरिए करोड़ों रुपए की जमीन की जालसाजी का खुलासा हुआ है. जालसाज कितने शातिर थे, इसका खुलासा हुआ तो पुलिस भी भौचक्की रह गई. स्कैम शहर के नामी न्यूरोलॉजिस्ट की पत्नी के साथ हुआ. पीड़ित की शिकायत पर 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने दो को हिरासत ले लिया है.

जालसाजों पर न्यूरोलॉजिस्ट की पत्नी की जगह दूसरी महिला को खड़ा कर करोड़ों की 20 बीघा कृषि भूमि बेचने का आरोप है. धोखे जमीन बेचने के सनसनीखेज खुलासे के बाद पुलिस अब उस महिला की तलाश में है, जिसे जालसाजों ने न्यूरोलॉजिस्ट की पत्नी बनाकर खड़ा किया था. 

ये भी पढ़ें-साल भर में 239 फीसदी गिर गई वेंकटेस अय्यर की वैल्यू, RCB ने 7 करोड़ रुपए में खरीदा, कोच ने बताई वजह?

महिला समेत 12 लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला

रिपोर्ट के मुताबिक.ग्वालियर पुलिस ने मामले में भूमि के वास्तविक मालकिन सुधा सिंह की शिकायत पर महिला समेत 12 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यही नहीं, पुलिस ने देर रात दो आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया. पुलिस अब उस महिला की तलाश है, जिसे ज़मीन मालिक की जगह खड़ा करके जमीन बेचीं गई.

ग्वालियर के नामी न्यूरोलॉजिस्ट हैं पीड़ित सुधा सिंह के पति

मामला यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के शारदा बिहार कॉलोनी का है. जालसाजी की शिकार हुईं सुधा सिंह सेंगर ने थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि बन्हेरी, तहसील घाटीगांव में उनकी करोड़ों की लगभग 20 बीघा कृषि भूमि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बेच दी गई है और रजिस्ट्रार कार्यालय से उसकी रजिस्ट्री भी हो गई है. पीड़िता नामी न्यूरोलॉजिस्ट की पत्नी है.

ये भी पढ़ें-Ambulance Missing: मध्य प्रदेश में अचानक गायब हुए 100 से अधिक एंबुलेंस, वजह जान पकड़ लेंगे माथा!

भूमि के वास्तविक मालकिन सुधा सिंह की शिकायत पर महिला समेत 12 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करने के बाद पुलिस देर रात दो आरोपियों को हिरासत में लिया और अब उनसे पूछताछ कर रही है और सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 420 व कई अन्य आपराधिक धारों में केस दर्ज किया है. 

आरोपियों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है पुलिस

पीड़ित सुधा सिंह सेंगर की शिकायत पर कृषि भूमि जमीन धोखाधड़ी के खुलासा हुआ. ग्वालियर सीएसपी मनीष यादव CSP ने बताया कि मामले में पुलिस ने धारा 420 समेत कई अन्य आपराधिक धाराओं में दर्जनभर लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है और शेष आरोपियों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-Success Story: फेल्योर ने बनाया सिक्योरिटी गार्ड, फिर किस्मत ने मारी पलटी और MPPSC परीक्षा क्रैक कर रच दिया इतिहास