Gold Loan Scam: 4.5 करोड़ रुपए का घोटाला, नकली निकला लॉकर में गिरवी रखा ग्राहकों का 4 किलो 380 ग्राम सोना

Gold Loan Scam In Gwalior: करीब 4.5 करोड़ रुपए का गोल्ड घोटाला मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड के ग्वालियर के डबरा शाखा में सामने आया है. आंतरिक ऑडिट में पता चला कि शाखा के लॉकर्स में 26 ग्राहकों द्वारा गिरवी रखे गए 4 किलो 380 ग्राम गोल्ड को नकली गोल्ड में बदल दिया गया था. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
PURE GOLD TURNED FAKE: 4.5 CRORE GOLD SCAM IN GWALIOR, MP

Pure Gold Became Fake Gold: ग्वालियर जिले में गोल्ड लोन को लेकर बड़ा घोटाला सामने आया है. करीब 4.5 करोड़ रुपए का घोटाला मशहूर गोल्ड लोन प्रदाता कंपनी मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड से जुड़ा है. घोटाले का खुलासा ग्वालियर के डबरा शाखा में हुए आंतरिक ऑडिट में हुआ. इस घोटाले में गोल्ड लेने वाले कुल 26 ग्राहकों को चूना लगा है. 

करीब 4.5 करोड़ रुपए का गोल्ड घोटाला मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड के ग्वालियर के डबरा शाखा में सामने आया है. आंतरिक ऑडिट में पता चला कि शाखा के लॉकर्स में 26 ग्राहकों द्वारा गिरवी रखे गए 4 किलो 380 ग्राम गोल्ड को नकली गोल्ड में बदल दिया गया था. 

ये भी पढ़ें-CM Helpline: फर्जी कॉलर और ब्लैकमेलर की अब खैर नहीं, ऐसे शिकायतकर्ताओं की मांगी गई जानकारी

जेवर लेने पहुंचे ग्राहक का गोल्ड नकली निकला

करीब 4.5 करोड़ रुपए के गोल्ड घोटाले के खुलासे पर प्रतिक्रिया देते हुए ग्वालियर पुलिस ने बताया कि कुल 26 ग्राहकों के करीब 4 किलो 380 ग्राम असली गोल्ड को कंपनी डबरा शाखा में नकली सोने से बदल दिया गया था. मामला तब तब खुला जब एक ग्राहक अपना जेवर लेने पहुंचा था, जिसका गोल्ड नकली निकला.

8 लॉकर्स में रखे 26 पैकेट में गोल्ड नकली मिले

घोटाले के खुलासे के बाद डबरा शाखा पहुंचे कंपनी के एरिया मैनेजर और विजिलेंस अधिकारी ने वरिष्ठ प्रबंधन को मामले की सूचना दी, वहीं, घोटाले की जांच के लिए बैंक धारकों ने सीटी थाना पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है. प्रारंभिक जांच में शाखा प्रबंधक चंद्रभान कुशवाह और असिस्टेंट मैनेजर विकास शर्मा पर संदेह जताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-Soybean Crops: नाराज किसानों ने खड़ी फसल पर चलाया ट्रैक्टर, सरकार और बीमा कंपनियों पर लगाया ये गंभीर आरोप

ग्वालियर पुलिस ने बताया कि डबरा शाखा के लॉकर्स में रखा कुल 26 ग्राहकों का करीब 4 किलो 380 ग्राम असली गोल्ड को नकली सोने से बदल दिया गया था. मामला तब तब खुला जब एक ग्राहक अपना जेवर लेने पहुंचा था, जिसका गोल्ड नकली निकला.

ये भी पढ़ें-डायल 112 टीम पर जानलेवा हमला, सिर पर डंडा मार हेड कांस्टेबल को किया अधमरा, हालत बनी हुई है नाजुक

डबरा शाखा प्रबंधक असिस्टेंट मैनेजर पर संदेह

डबरा शाखा प्रबंधक चंद्रभान कुशवाह और असिस्टेंट मैनेजर विकास  लॉकर पर गोल्ड लोन घोटाले का आरोपी बताया जा रहा है, क्योंकि उनके हाथों में सभी 8 लॉकर्स की चाबियां रहती थी, जिसमें रखे गए 26 ग्राहकों के 26 पैकेट में रखे असली सोने के गहने नकली पाए गए हैं. प्रबंधन ने दोनों लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया है.

Advertisement

डबरा शाखा के बाहर जुटी ग्राहकों की भारी भीड़

मामले पर  सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि कंपनी अधिकारियों ने शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि मामला गंभीर है और अभी जांच के दायरे में है, कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी. वहीं, सूचना मिलते ही कंपनी के बाहर ग्राहकों की भारी भीड़ जुट गई और खाता धारक लोग घबराए हुए हैं.

ये भी पढ़ें-चुराया हुआ 75 ग्राम गोल्ड, 3 Kg चांदी और 10 लाख कैश बरामद, शातिर चोर सूने घरों में ऐसे देता था चोरी को अंजाम!