Gwalior Murder Case: पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा, पहले 12 लाख रुपये उधार लिए, जब ब्याज सहित वापस मांगा तो ले ली जान

Murder in Gwalior: ग्वालियर में पैसों के मामले में एक युवक की हत्या कर दी गई. पहले युवक से 10 लाख रुपये उधार मांगे गए. बाद में जब उसने ब्याज समेत पैसे वापस मांगे, तो उसकी जान ले ली. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ग्वालियर में हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Gwalior Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर जिले के डबरा के देहात थाना पुलिस ने बीते दिनों हुई एक हत्या के मामले को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि मृतक कि हत्या ब्याज के पैसे को लेकर की गई थी. उक्त मामले में देहात थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल एवं तीन चले हुए राउंड के खोखे भी आरोपियों से पुलिस ने बरामद किए हैं. पुलिस पूछताछ में आरोपिओं ने बताया कि मृतक ने ब्याज पर 12 लाख रुपये दिए थे और वह ब्याज सहित अपने पैसे वापस मांग रहा था. इसी कारण उसकी हत्या कर दोनों मोबाइलों को सिंध पुल नदी से नीचे फेंक दिया.

क्या है ग्वालियर में युवक की हत्या का पूरा मामला?

आठ दिन पहले फरियादी सुनीता जाटव ने डबरा के देहात में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका पुत्र विवेक राजे 9 मई को घर से दतिया जाने की कहकर गया था, लेकिन घर वापस नहीं आया है. इस रिपोर्ट पर देहात थाना पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान पुलिस टीम को गुमशुदा व्यक्ति की एक डायरी मिली, जिससे पता चला कि गुमशुदा व्यक्ति विवेक ब्याज पर पैसे देने का काम करता है और उसके द्वारा कुछ लोगों को ब्याज पर पैसे भी दिया गया है.

Advertisement

पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा

पुलिस कि जांच में डायरी और तकनीकी सहायता के आधार पर तीन संदेहियों को चिन्हित किया गया और पुलिस रिमांड में लेकर गहराई से पूछताछ की गई. उन्होंने गुमशुदा व्यक्ति को दतिया में पार्टी करने के बहाने बुलाया और मृतक से ही आरोपियों ने बाइक चलवाई और दो आरोपी उसके पीछे बैठ गए. तीसरा आरोपी अपनी गाड़ी से पीछे-पीछे रहा. मृतक के पीछे बैठे एक आरोपी ने अपनी कमर से पिस्तौल निकालकर उसके सिर में गोली मार दी, जिससे मृतक वहीं गिर गया. उसके बाद मोटरसाइकिल सहित आरोपी ने दो गोली और मृतक के सिर पर मार कर उसकी हत्या कर दी और उसके शव को दतिया के ग्राम निचरौली थाना सिविल लाइन के जंगल वाले रास्ते के किनारे झाड़ियों में फेक दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- लाखों की सौगात दो साल से पड़ी अधूरी, खिलाड़ियों की प्रतिभा को नहीं मिल रहा Training Ground

Advertisement

मोबाइल को ठिकाने लगाया

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि मृतक की जेब से उसके दोनों मोबाइल और 450 रुपये निकाल कर सिंध नदी में फेंक दिया था, जिससे पुलिस को मोबाइल लोकेशन ना मिल सके. पुलिस ने घटना स्थल से आरोपियों द्वारा पिस्टल के चलाए हुए तीन खोखे जब्त कर लिए हैं.

ये भी पढ़ें :- नए किरदार का खुलासा: सोनम रघुवंशी का प्रेमी है संजय वर्मा, एक महीने में किया था 100 से ज्यादा बार कॉल

Topics mentioned in this article