7 साल के बेटे ने खोल दिया पूरा राज...आर्मी से रिटायर्ड पिता और दादी पहुंचे सलाखों के पीछे 

Murder Case: पत्नी की हत्या करने वाले मां- बेटे को कोर्ट ने दी उम्र कैद की सजा सुनाई है. ये फैसला सात साल के बेटे की गवाही के बाद हुआ है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Gwalior Murder Case: मध्य प्रदेश के ग्वालियर के  जिला न्यायालय ने पत्नी की हत्या करने के एक मामले में आर्मी से रिटायर्ड आरोपी पति और उसकी मां को  आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.मृतक महिला के 7 साल के बेटे की गवाही पर कोर्ट ने अपना  यह फैसला सुनाया है. 

ये है मामला

पूरा मामला साल 2020 का है. गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में रहने वाले आर्मी से रिटायर्ड राकेश सिकरवार की पत्नी अनुराधा की छत से गिरने से संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गई थी.तब इसे महज एक दुर्घटना बताया गया था. लेकिन जब पुलिस  ने मामले की छानबीन की तो  जांच पड़ताल में सामने आया कि अनुराधा की मौत सामान्य नहीं थी, बल्कि  उसे उसके पति राकेश सिकरवार और उसकी सास मालती सिकरवार ने छत से पटका था.

Advertisement
इस हत्या का चश्मदीद गवाह भी और कोई नहीं बल्कि मृतका अनुराधा सिकरवार का 7 साल का बेटा ही था. उसने सहज़ भाव मे घटना का सारा आंखों देखा हाल पुलिस को सुनाया. 

पुलिस ने तमाम साक्ष्य एकत्रित कर कोर्ट मे इस मामले का चालान पेश किया. कोर्ट मे 5 सालों तक चली  सुनवाई के दौरान मृतक अनुराधा के बेटे की गवाही भी हुई उसी के आधार पर कोर्ट ने आरोपी मां -बेटे को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इस मामले में शासकीय अधिवक्ता जगदीश शाक्यवार ने बताया कि  अनुराधा की हत्या से पहले भी अनुराधा को दहेज के लिए आरोपियों द्वारा परेशान किया जाता रहा था, मामला थाने तक भी पहुंचा लेकिन राजीनामा होने के बाद अनुराधा वापस ससुराल पहुंच गई थी. अनुराधा की हत्या से कुछ दिन पहले ही उसका पति राकेश आर्मी से रिटायर्ड हुआ था.

Advertisement

ये भी पढ़ें अमित शाह बोले-CRPF ने नक्सलियों को 4 जिलों में समेटा, कोबरा बटालियन का नाम सुनकर नक्सलियों की कांप जाती है रूह

Advertisement

ये भी पढ़ें फिर बदले गए रायपुर निगम के नेता प्रतिपक्ष, 10 नगर निगमों के लिए भी लिस्ट जारी

Topics mentioned in this article