कार से कुचलकर युवक को मारने की कोशिश, फिर डंडों से पीटकर अधमरा किया, CCTV में कैद हुई करतूत 

MP Crime News: ग्वालियर का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां दो कार में सवार लोगों ने पहले तो युवकों को कार से कुचलने का प्रयास किया फिर डंडे से पीटा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बदमाशों के हौसले बहुत बुलंद हैं.वे पुलिस को चुनौती देते हुए सरे आम लोगों को पीटने, उन्हें गाड़ियों से कुचलने की घटनाओ को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें दो कार में सवार होकर आए लोगों ने बाईक सवारों को कुचलकर मारने का प्रयास किया. इससे भी जब मन नहीं भरा तो एक युवक को डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया. 

ये है मामला 

बताया गया कि यह वीडियो पुरानी छावनी इलाके के सैनिक होटल का है. इसमें साफ नजऱ आ रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते  कार सवारों ने पहले  सड़क पर खड़े तीन युवकों को कुचल कर मारने  का प्रयास किया. इसके बाद  दो युवक जान बचाकर भागे एक युवक जमीन पर गिर गया. जमीन पर गिरे युवक को  बदमाशों ने डंडों से  जमकर पीटा. 

पुलिस ने मामला दर्ज किया 

सूचना मिलने  मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दो युवकों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. घटना का सीसीटीवी  सामने आया है. जिसमें पूरी घटना कैद है. पुरानी छावनी पुलिस  ने तीन आरोपियों के खिलाफ  मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. 

ये भी पढ़ें ... इसलिए आरक्षक ने किया था सुसाइड, WhatsApp और कॉल डिटेल से खुला राज

Topics mentioned in this article