विज्ञापन

ग्वालियर में फोटो खिंचवाते समय दूल्हे की मां का बैग गायब, रखा था लाखों का सामान; CCTV में दिखे संदिग्ध

ग्वालियर के सिरोल थाना क्षेत्र के मंथन बैंक्विट में एक शादी के रिसेप्शन समारोह में दूल्हे की मां का हैंड बैग चोरी हो गया. बैग में 20 हजार रुपये नकद, डेढ़ लाख रुपये के लिफाफे, 2 लाख रुपये के डायमंड टॉप्स और डेढ़ लाख रुपये का आईफोन था.

ग्वालियर में फोटो खिंचवाते समय दूल्हे की मां का बैग गायब, रखा था लाखों का सामान; CCTV में दिखे संदिग्ध

ग्वालियर में मैरिज गार्डन में बहू-बेटा के साथ फोटो खिंचवाने के लिए बैग कुर्सी पर रखकर गई दूल्हे की मां का बैग चोरी हो गया. चोरी की घटना के बाद शादी में हड़कंप मंच गया. बैग में 20 हजार रुपये नकद, 12 से 15 लिफाफे, गहने, डायमंड के टॉप्स रखे हुए थे. सूचना तत्काल सिरोल थाना पुलिस को दी गई.

मौके पर पहुंची  पुलिस ने जब छानबीन की और CCTV कैमरे खंगाले तो दो संदेही नजर आए हैं. जिसपर पुलिस ने  बैंक्विट हॉल के आसपास रोड पर भी CCTV कैमरे चैक कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

बेटे की शादी का था रिसेप्शन

दरअसल, ग्वालियर के सिरोल थाना क्षेत्र के मंथन बैंक्विट से कैंसर अस्पताल में प्रोजेक्ट मैनेजर पद से रिटायर्ड हुए आलोक सक्सेना के बेटे शिशिर सक्सेना की शादी का रिसेप्शन समारोह था. रात करीब 9:30 बजे स्टेज पर फैमिली फोटो के लिए सभी परिजन एकत्रित हुए तो उनकी पत्नी बेला ने अपना नकदी व जेवर से भरा पर्स सोफे पर रखा और फोटो खिंचाने के लिए चली गई.

इतनी कीमत का था सामान

कुछ देर बाद जब वह वापस सोफा पर पहुंची तो पर्स वहां से गायब था. पर्स गायब देखकर उन्होंने शोर मचाया तो वहां पर हड़कंप मच गया. फरियादी आलोक सक्सेना ने पुलिस को बताया कि हैंड बैग में 20 हजार रुपये, डेढ़ लाख रुपये के लिफाफे, 2 लाख रुपये के डायमंड टॉप्स और डेढ़ लाख रुपये का आईफोन था.

इसके अलावा क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी थे. वहीं, मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी है.

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पढ़ें ताजा खबरें- देवास में दरगाह निर्माण पर विवाद, CG में दंतेश्वरी मंदिर की दानपेटी से निकला खजाना

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close