थाने में वकील से मारपीट के बाद जोरदार हंगामा, SSP ने TI सहित 5 पुलिस कर्मियों को किया लाइन अटैच 

MP News: ग्वालियर के एक थाने में रविवार की देर रात कर हंगामा चलता रहा. यहां वकील के साथ मारपीट करने के आरोप पुलिस पर लगे. इसके बाद एसएसपी ने कड़ा एक्शन लिया है. आइए जानते हैं पूरा मामला... 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक एक एडवोकेट क़ो पुलिस द्वारा पीटने के आरोप लगे हैं. इस मामले के बाद देर रात को थाने में वकीलों ने जोरदार हंगामा कर दिया. रातभर चले इस हंगामे के बाद एसएसपी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी सहित 5 पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है.

दरअसल गोला का मंदिर इलाके में स्थित  मछली बाजार में रविवार की रात मीट खरीदने के विवाद पर दुकानदार व ग्राहक के बीच झगड़ा हो गया था. झगड़ा एक पहले से खड़े ग्राहक क़ो  पहले मुर्गा न देकर  बाद के ग्राहक क़ो मछली देने पर विवाद हुआ. एक  ग्राहक का कहना था वो पहले से खड़ा था और दुकानदार ने दूसरे को पहले सामान  दे दिया. दोनों पक्षों के बीच मारपीट के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंच गए. थाने में एक घायल को चोट होने पर मेडिकल के लिए भेजा गया. इसी दौरान दूसरा पक्ष भी एक घायल के साथ थाने पहुंचा और एफआईआर लिखने को कहा.

एडवोकेट  प्रभात हिनारिया भी अपने पक्षकार के समर्थन मे  थाने पहुंच गए. इसी दौरान थाने में जब दोनों पक्ष एक दूसरे के  आमने-सामने आए तो  दोनों पक्षों के  फिर मारपीट हो गई  इस मारपीट में बीच बचाव में पुलिस कर्मी आए और पुलिस ने भी  मारपीट की.

इस मौके पर मौजूद एक पक्ष अपने  वकील प्रभात हिनारिया के साथ पुलिस व थाना प्रभारी द्वारा मारपीट का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। वकील से मारपीट की सूचना पर हाईकोर्ट  बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन पाठक सहित अनेक वकील  भी मौके पर पहुंच गए. थाने पर हंगामे की सूचना पर एएसपी अनु बेनीवाल भी थाने पहुंच गई. एएसपी ने थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्डिंग देखकर दोनों पक्षों पर कार्रवाई करने को कहा. लेकिन आधी रात तक थाने में टीआई पर कार्रवाई के लिए देर रात तक हंगामा जारी रहा. टीआई और अन्य पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने पर वकील अड़े रहे. 

Advertisement

SSP खुद पहुंचे थाने 

हालांकि इस मामले पर जब एडिशनल एसपी अनु बेनीवाल ने एसएसपी क़ो अपनी रिपोर्ट दी तो एसएसपी धर्मवीर सिंह तड़के चार बजे खुद  गोला का मंदिर थाने पहुंचे और वकीलों से बात की. वकील पुलिस कर्मचारियों पर एफआईआर करने की मांग पर अड़े थे. इस पर जांच कराने के आश्वासन के बाद एसएसपी ने थाने  के टीआई हरेंद्र शर्मा सहित वहां मौजूद सभी पांच आरक्षकों क़ो तत्काल प्रभाव से लाईन अटैच करने का आदेश दे दिया. एसएसपी ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है. 

ये भी पढ़ें यादें 2025...छत्तीसगढ़ में उपलब्धियों, चुनौतियों और बदलावों का रहा ये साल, कई यादें भी पीछे छोड़ गया

Advertisement
Topics mentioned in this article