ग्वालियर के गोविंदपुरी स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में रह रही छात्रा ने हॉस्टल संचालक पर अभद्रता का गंभीर आरोप लगाया है. छात्रा ने शिकायत में बताया कि मंगलवार रात वह मैस का बचा खाना अपने रूम में ले गई थी. इसी बात पर एएम गर्ल्स हॉस्टल के संचालक गुरजीत सिंह भोला ने उसके साथ बदतमीजी की. बातचीत के दौरान की गई अभद्र भाषा का ऑडियो भी छात्रा ने पुलिस को सौंपा है.
छात्रा आगरा की रहने वाली, जेयू से कर रही पढ़ाई
छात्रा आगरा की रहने वाली है और ग्वालियर में हॉस्टल में रहकर जीवाजी विश्वविद्यालय से बीएससी कर रही है. उसने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है, संचालक अक्सर अपमानजनक भाषा में बात करता है.
संचालक ने लगाए उलटे आरोप
उधर, हॉस्टल संचालक गुरजीत सिंह भोला ने पुलिस को बताया कि छात्रा हॉस्टल के नियमों का पालन नहीं करती. वह देर रात लौटती है और उसका व्यवहार अनुशासनहीन है.
पुलिस जांच में जुटी, FIR लंबित
विवि थाना प्रभारी रविंद्र जाटव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. ऑडियो की सत्यता की पुष्टि और दोनों पक्षों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बुधवार रात तक मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी.
सवाल उठता है कि क्या हॉस्टल जैसी जगह, जहां छात्राएं पढ़ाई और सुरक्षा के भरोसे रहती हैं, वहां ऐसे मामलों को हल्के में लिया जाना ठीक है? अब निगाहें पुलिस की कार्रवाई पर हैं.