प्रेमिका हत्याकांड: आरोपी की 3 पत्नियां, मृतक नंदिनी का 5वां रिलेशन, हत्या के मामले में जेल भी जा चुकी थी

Gwalior Partner Murder Case: ग्वालियर में लिव इन पार्टनर की गोलियों से भूनकर हत्या के मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है. आइए जानते हैं पूरा मामला... 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Gwalior Girl Friend Murder Case: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लिव इन पार्टनर की गोलियों से भूनकर हत्या के मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पुलिस की जांच में एक बात सामने आई है कि आरोपी अरविंद की 3 पत्नियां हैं, जबकि उसकी प्रेमिका नंदनी का पांचवां रिलेशन था और अपने चौथे प्रेमी के साथ मिलकर तीसरे पति की हत्या के मामले में वह जेल की सजा भी काट चुकी थी.  अरविंद से रिलेशन में रहकर संपत्ति हड़पने का भी आरोप है. 

नंदनी की हत्या करते समय अरविन्द ने फेसबुक लाइव कर अपना दर्द बताया था कि वह उसके ब्लेक मेल से कितना परेशान है. नंदनी का यह पांचवा रिलेशन और अरविन्द की यह तीसरी बीवी थी .

ग्वालियर के रूप सिंह स्टेडियम के सामने सबसे व्यस्त और सुरक्षित कहे जाने वाले मार्ग पर  दिन दहाड़े अपनी कथित पत्नी की गोलियों से भूनकर हत्या करते समय अरविन्द इतनी नफरत और गुस्से से भरा हुआ था कि हत्या करते समय उसने घटनास्थल से फेसबुक लाइव भी किया और सड़क पर जा रहे राहगीरों को चिल्ला- चिल्लाकर नंदनी के धोखे और ब्लेकमेलिंग के किस्से सुनाता रहा. उसके फेसबुक लाइव के फुटेज भी सामने आए हैं. इसके अलावा आरोपी अरविन्द ने इंस्टाग्राम पर इस विवाद से जुड़ी अनेक रील बनाकर भी पोस्ट की और बातचीत की रिकॉर्डिंग भी सामने आई है जिससे पता चलता है कि दोनों के बीच कितनी तलखियां थी. 

आरोपी ने पुलिस को दी ये जानकारी

अरविंद ने पुलिस को बताया कि  उससे कथित  शादी के बाद नंदिनी ने उसके खिलाफ उसने 307 सहित 5 केस दर्ज
कराए थे. इनमें राजीनामा के नाम पर उसकी दो एम्बुलेंस अपने नाम कराई और पूरा जेवर हड़प लिया. फिर ब्लेकमेल करने लगी और अन्य लोगों से भी सम्पर्क बना लिए. इससे परेशान होकर दस माह पहले जब वह फिर उसके खिलाफ सिरोल थाने में शिकायत करके लौट रही थी, तभी उस पर कार चढ़ाकर उसक़ो मारने की कोशिश की. लेकिन वह बच निकली. 

Advertisement

इस मामले में अरविन्द के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज हुआ था. वह इसमें जेल भी गया. लेकिन बाद में इनमें राजीनामा हो गया, तो नंदनी ने उसकी जमानत कराई. लेकिन बाद में दोनों एक दूसरे पर ब्लेकमेल करने और धोखा देने के आरोप लगाते हुए विवाद करने लगे. इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट डाली गई. 

मंगलवार को नंदनी ने एसपी ऑफिस पहुंचकर आरोप लगाया था कि अरविन्द एआई से उसके अश्लील वीडियो और फोटो आपत्तिजनक शब्दों के साथ सोशल मीडिया पर और उसके रिश्तेदारों को भेज रहा है. शुक्रवार क़ो भी वह सायबर क्राइम में अपने दोस्तों के साथ गई थी और और वहां से लौट रही थी. वही से पीछा कर रहे अरविन्द ने उसे स्टेडियम के सामने रोककर गोलियों से भून डाला और वहीं बैठ गया. 

Advertisement

जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे 

अरविंद और नंदिनी के आवेदनों  और अब तक की जांच पड़ताल के अनुसार मृतक महिला नंदनी  का आरोपी पति से पांचवा रिलेशन बताया गया है.  झांसी निवासी महिला की पहली शादी छोटेराम केवट के साथ हुई थी. उसके साथ एक बच्चा भी हुआ. बाद में वह उसे छोड़कर चली गई. उसका बच्चा दादा के साथ रहता है. 

तीसरे पति की हत्या भी कर चुकी थी

इससे पूर्व महिला ने 2017 में अपने चौथे कथित प्रेमी से मिलकर तीसरे पति निमलेश सेन की दतिया में हत्या कर दी थी. हत्या के आरोप में वह 4 साल 6 महीने जेल में भी रही. 2022 में जेल से छूटने के बाद आरोपी अरविंद परिहार के संपर्क में आई. उससे आर्य समाज मंदिर में शादी की. नंदिनी झांसी की रहने वाली है.  अरविंद की भी नंदिनी से तीसरी शादी थी. पूर्व पत्नियों से भी अरविंद के बच्चे हैं.पहली पत्नी गांव में रहती है. दूसरी शादी नंदनी से की और आजकल किसी पूजा नामक युवती के साथ रह रहा था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें लिव-इन पार्टनर को बीच सड़क गोलियों से भूना, पुलिस पर भी तानी पिस्तौल, ग्वालियर के VIP इलाके में खूब हुआ ड्रामा

एसआई हुआ था निलंबित

नंदिनी की शिकायत पर दो वर्ष पूर्व टेकनपुर चौकी पर पदस्थ एसआई को भी निलंबित किया जा चुका था. इसकी जांच अब भी चल रही है. बताया गया है कि नंदिनी ने गुना में भी एक अभिभाषक की शिकायत की थी. अन्य लोगों की शिकायतें कर समझौता किए जाने की भी चर्चा है.

ये भी पढ़ें एक्टर अक्षय कुमार व अन्य को हाईकोर्ट का नोटिस, फिल्म जॉली LLB-3 के गाने "भाई वकील है" पर आपत्ति का मामला

Topics mentioned in this article