VIDEO: पड़ोसियों के झगड़े में फायरिंग! एक्टिवा पर भागे बदमाश CCTV में कैद, हमलावरों में गैंगस्टर का भाई 

ग्वालियर के उटीला इलाके में पड़ोसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जहां बदमाशों ने सरेआम फायरिंग की. वारदात CCTV में कैद हुई, जिसमें हमलावर हथियार लहराते हुए एक्टिवा से फरार होते दिखे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Gwalior Firing Incident: ग्वालियर जिले के उटीला इलाके में एक मामूली पड़ोसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. पहले गाली‑गलौज और मारपीट हुई, फिर हमलावर कट्टे लेकर पहुंचे और सरेआम फायरिंग कर दी. दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. हमले के बाद का CCTV भी सामने आया है, जिसमें बदमाश हथियार लहराते हुए भागते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना उटीला थाना क्षेत्र की है. पीड़ित आशीष पाठक ने पुलिस को बताया कि उसके पड़ोसी विवेक शुक्ला का गांव के ही कृष्णा जाट से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. पहले दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते‑देखते मारपीट में बदल गई.

बदला लेने पहुंचे बदमाश, जमकर की मारपीट

इस विवाद का बदला लेने के लिए कृष्णा जाट अपने साथियों जितेंद्र जाट और विक्कू जाट के साथ गांव पहुंचा. आरोप है कि तीनों ने विवेक शुक्ला को घेरकर उसके साथ जमकर मारपीट की. आसपास के लोग बीच‑बचाव करने की कोशिश करते रहे, लेकिन हमलावर काफी उग्र थे.

बचाने आए युवक पर की फायरिंग

जब विवेक शुक्ला की पिटाई हो रही थी, तभी उसे बचाने के लिए आशीष पाठक मौके पर पहुंचा. इसी दौरान आरोपियों ने उस पर देशी कट्टे से फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि गोली उसे नहीं लगी, लेकिन घटना से इलाके में डर का माहौल बन गया.

Advertisement

CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

घटना के बाद पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि हमलावर फायरिंग के बाद एक्टिवा पर सवार होकर भाग रहे हैं और हाथों में कट्टा व बंदूक लहरा रहे हैं. इसी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की.

गैंगस्टर के रिश्तेदार का नाम आया सामने

इस मामले में बड़ा खुलासा तब हुआ, जब पता चला कि हमलावरों में गैंगस्टर हरेंद्र राणा का ममेरा भाई भी शामिल है. इस जानकारी के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी कृष्णा जाट को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है. 

Advertisement