244 कट्टा खाद लूटकांड... सोसायटी के सहायक प्रबंधक की मिलीभगत आई सामने, चार पर FIR दर्ज

MP News: ग्वालियर में 244 कट्टा खाद लूटने के मामले में सोसायटी के सहायक प्रबंधक समेत चार पर केस दर्ज हो गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में खाद की किल्लत बढ़ती जा रही है. इस दौरान खाद लूट का एक सनसनीखेज  मामला सामने आया है. जिसमें  खुलासा हुआ कि समिति प्रबंधक और चौकीदार ने मिलकर ही अपनी सोसायटी के खाद की लूट करवा दी. 

लूट कांड में मेहगांव सहकारी समिति के सहायक समिति प्रबंधक विनोद गौतम और चौकीदार नरेश पाराशर पर FIR दर्ज की गई. इन पर खाद की कालाबाजारी करने और साजिश के तहत खाद लुटवाने का आरोप है. 

बताया गया है कि मेहगांव सोसायटी में खाद लूटने वाले मामले में दो लोगों पर हुआ अमानत में ख़यानत का मामला दर्ज  किया गया. इसमें 244 कट्टे खुर्द बुर्द करने  का मामला दर्ज किया गया है . किसानों द्वारा खाद लूटने वाले मामले में पुलिस जांच पड़ताल करेगी , जांच के उपरांत आगे की कार्यवाही होगी. फिलहाल फरियादी करहीया समिति प्रबंधक आकांक्षा कोरी के आवेदन पर सहायक समिति प्रबंधक विनोद गौतम , चौकीदार नरेश पाराशर पर मामला दर्ज हुआ है. 

इस घटना के बाद जिले के किसानों को सुव्यवस्थित ढंग से खाद उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर  रुचिका चौहान के निर्देश पर प्राथमिक सहकारी संस्थाओं सहित जिले की विभिन्न खाद दुकानों का निरीक्षण अभियान चलाया गया.

Advertisement

अपर कलेक्टर कुमार सत्यम एवं सी. बी. प्रसाद सहित जिले के एसडीएम और तहसीलदारों ने अलग-अलग क्षेत्रों में खाद दुकानों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दुकानों में उपलब्ध खाद की मात्रा, वितरण की स्थिति और किसानों को दी जा रही सुविधाओं का बारीकी से परीक्षण किया गया. 

कलेक्टर ने दिए स्पष्ट निर्देश

कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसानों को खाद प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि शासन के प्रावधानों के अनुरूप किसानों को खाद का वितरण सुनिश्चित किया जाए और यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें Suspend: दो सोसायटी के प्रबंधक सस्पेंड, खाद की कालाबाजारी करने के मामले में कलेक्टर ने लिया एक्शन

Topics mentioned in this article