... तो क्या बदल जाएगी ग्वालियर की तस्वीर, सिंधिया ने दिया ये बड़ा आदेश

ग्वालियर की बड़ी development projects पर केंद्रीय मंत्री Jyotiraditya Scindia ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. शहर की infrastructure development, elevated road project, urban development works और सड़क फंडिंग पर विस्तृत समीक्षा की गई. मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सड़कों के लिए अतिरिक्त राशि मांगी जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Jyotiraditya Scindia Meeting: ग्वालियर शहर में चल रही बड़ी विकास परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने स्पष्ट कहा कि हर परियोजना का ग्रोथ चार्ट तैयार किया जाए और काम की प्रगति नियमित रूप से मॉनिटर हो. इसके साथ ही शहर की सड़कों के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराने हेतु प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा.

विकास कार्यों को समय में पूरा करने के निर्देश

सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर में वर्तमान में 10–12 हजार करोड़ रुपये की बड़ी परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं. इन कामों के पूरा होने से शहर का स्वरूप बदल जाएगा, इसलिए सभी विभाग गुणवत्ता और समय-सीमा का विशेष ध्यान रखें. यह बात उन्होंने प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में कही.

बैठक में बड़ी परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा

कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में एलीवेटेड रोड के दोनों चरणों, चंबल परियोजना, आगरा–ग्वालियर सिक्स लेन एक्सप्रेसवे, वेस्टर्न बायपास, अम्बेडकर धाम, मल्टीलेवल पार्किंग, हजार बिस्तर अस्पताल अंडरपास और सीवरेज प्रोजेक्ट जैसे अहम कार्यों की समीक्षा हुई.

ये भी पढ़ें- DSP कल्पना वर्मा ने NDTV पर खोल दी पूरी सच्चाई, क्या सच में 2 करोड़ कैश और कार दी गई?

Advertisement

जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की मौजूदगी

बैठक में मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, प्रद्युम्न सिंह तोमर, महापौर शोभा सिकरवार सहित कई विधायकों और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. कलेक्टर रुचिका चौहान, एसएसपी धर्मवीर सिंह तथा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. सभी ने अपने-अपने विभागों की स्थिति और प्रगति की जानकारी दी.

सीएम से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल

निर्णय लिया गया कि सिंधिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भोपाल में मुलाकात करेगा. इसमें मंत्री, विधायक, महापौर और निगम अधिकारी शामिल रहेंगे. बैठक में बताया गया कि शहर में पहले 171 सड़कें रेड जोन में थीं, जिनमें से 8 पूरी हो चुकी हैं और अभी 163 सड़कें शेष हैं. इनके लिए लगभग 170 करोड़ रुपये की जरूरत होगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'अरे... मैं भी क्या करूं'- IndiGo संकट पर बोले सिंधिया, कहा- दिल्ली एयरपोर्ट पर डेढ़ घंटे से बैठा हूं

प्रमुख परियोजनाओं की स्थिति और आगे की कार्ययोजना

बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए, जिनमें...

  • एलीवेटेड रोड के दोनों चरणों में भू-अर्जन अंतिम चरण में है; पहला चरण नवंबर 2026 और दूसरा 2027 तक पूरा होगा.
  • वेस्टर्न बायपास का काम जनवरी से शुरू करने की तैयारी.
  • जौरासी में अम्बेडकर धाम का काम तेज़ी से चल रहा है, दोनों चरण जून 2027 तक पूर्ण होंगे.
  • आगरा-ग्वालियर सिक्स लेन एक्सप्रेसवे बनने के बाद दूरी 35 किमी कम होगी; भू-अर्जन में से 117 करोड़ रुपये वितरित हो चुके हैं.
  • महाराज बाड़ा की मल्टीलेवल पार्किंग में जलभराव समस्या के समाधान के लिए विशेषज्ञों की राय लेने के निर्देश.
  • चंबल प्रोजेक्ट और पेयजल योजनाओं की DPR अगले सप्ताह तक भोपाल भेजने के निर्देश.
  • सरकारी मुद्रणालय में बन रहा औद्योगिक संग्रहालय इसी माह पूरा होगा.
  • ड्रेनेज और सीवेज समस्या के लिए लाल–पीला–हरा चार्ट तैयार करने के निर्देश.
  • भिंड रोड पर बन रहा प्रवेश द्वार भी इस माह पूरा किया जाएगा.
  • ISBT के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट की नई योजना बनाने के निर्देश.