विज्ञापन

UNICEF मुख्यालय न्यूयॉर्क पहुंची गौरांशी शर्मा, हासिल किया ये गौरव, प्रदेश का बढ़ाया मान

Gauranshi Sharma : यूनिसेफ मुख्यालय न्यूयॉर्क पहुंचकर डेफ ओलंपिक पदक विजेता गौरांशी शर्मा ने एक बार फिर से प्रदेश का मान बढ़ा दिया. उनकी सफलता पर MP खेल अकादमी ने खुशी जाहिर की.  वे यूनिसेफ हेडक्वार्टर में आमंत्रित देश की एकमात्र खिलाड़ी भी बनी हैं.

UNICEF मुख्यालय न्यूयॉर्क पहुंची गौरांशी शर्मा, हासिल किया ये गौरव, प्रदेश का बढ़ाया मान
UNICEF मुख्यालय न्यूयॉर्क पहुंची गौरांशी शर्मा, हासिल किया ये गौरव, प्रदेश का बढ़ाया मान

MP News In Hindi: मध्य प्रदेश स्टेट बैडमिंटन अकादमी ग्वालियर की खिलाड़ी गौरांशी शर्मा यूनिसेफ हेडक्वार्टर न्यूयॉर्क पहुंच गई. गौरांशी देश की पहली डीफ खिलाड़ी है, जिन्हें यूनिसेफ ने भारत का यूनिसेफ ब्रांड एम्बेसडर बनाया था. वे यूनिसेफ हेडक्वार्टर में आमंत्रित देश की एकमात्र खिलाड़ी भी बनी है.

गौरांशी शर्मा को आमंत्रित किया

गौरांशी शर्मा.

गौरांशी शर्मा.

यूनिसेफ द्वारा 20 से 24 सितंबर 2024 तक Youth Advocates Mobilisation Lab का आयोजन यूनिसेफ हेडक्वार्टर न्यूयॉर्क, अमेरिका में किया जा रहा है. इस कार्यक्रम एवं जनरल असेम्बली में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश बैडमिंटन अकादमी की खिलाड़ी गौरांशी शर्मा को आमंत्रित किया.

11 पदक अर्जित कर किया गौरवान्वित 

न्यूयॉर्क में इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं एवं बच्चों के सर्वोत्तम हितों को सुनिश्चित करने, उनके अनुभवों एवं उनके बीच नेटवर्क बनाने और उनमें कौशल विकसित करने और उनके मानवाधिकारों को बनाए रखने के साथ जीवन के कई क्षेत्रों में युवाओं की मदद करना है. गौरांशी शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 2 स्वर्ण और 3 कांस्य पदक सहित 5 पदक और राष्ट्रीय स्तर पर 11 पदक अर्जित कर देश को गौरवान्वित किया.

ये भी पढ़ें- Anti Naxal: नक्सल हमले में आंख की रोशनी खो चुकी राधा ने देखा IPS बनने का सपना, अमित शाह से हुई ये बात

खेल मंत्री ने दी बधाई

खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने खेल अकादमी की बैडमिंटन डीफ खिलाड़ी गौरांशी शर्मा के खेल प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि गौरांशी ने विपरीत परिस्थितियों में उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन कर देश का गौरव बढ़ाया है. उन्हें यूनिसेफ द्वारा कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है, जो देश और प्रदेश के लिए बड़े सम्मान की बात है. गौरांशी डेफ खिलाड़ियों की नई रोल मॉडल बन गई है.

ये भी पढ़ें- 40 % बच्चे बौने, 27% का वजन कम, 8 रुपये में MP के कैसे नौनिहाल बनेंगे बलवान ?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
CM मोहन यादव ने कहा- लाडली बहनों को लघु उद्योगों से जोड़कर आर्थिक लाभ दिलवाएं, PMMVY में MP नंबर 1
UNICEF मुख्यालय न्यूयॉर्क पहुंची गौरांशी शर्मा, हासिल किया ये गौरव, प्रदेश का बढ़ाया मान
Teen Talaq case Ratlam first wife and second wife together revealed case police in action
Next Article
पहली पत्नी के रहते दूसरी से किया निकाह... तीन तलाक का नया मामला आया सामने, ऐसे हुआ खुलासा
Close