बिरयानी खाई और हाथ धोकर चल दिए, पैसे मांगे तो... Video Viral 

MP Crime: डबरा में कुछ युवकों ने बिरयानी खाकर पैसे तो नहीं दिए उलटे रंगदारी दिखाते हुए लाठी डंडों से पिटाई कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा इलाके में बिरयानी का ठेला लगाने वाले ठेला संचालक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी. ठेला संचालक का दोष सिर्फ इतना था की उसने बिरयानी के पैसे मांग लिए थे. इसी से नाराज होकर बिरयानी खाने वालों ने एक राय होकर दुकानदार को सड़क पर पटककर लाठी डंडों से पिटाई कर दी. मारपीट की इस घटना का वीडियो भी सामने आया है . जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ये है मामला

घटना  डबरा थाना क्षेत्र में बस स्टैंड के पास की है. शकील खान नाम का युवक यहां बिरयानी का ठेला लगाता है. डबरा के ही रहने वाले  इकरार खान, अभिषेक, व दो अन्य लोग आए और उन्होंने भर पेट  बिरयानी खाई. जब वे खाकर हाथ धोने क़े बाद  जाने लगे तो  ठेला संचालक ने उनसे  बिरयानी के पैसे मांगे. 

उन्होंने पैसे तो दिए नहीं उलटे रंगदारी दिखाते हुए  आरोपियों ने एक राय होकर उसकी लाठी डंडों से जमकर मारपीट कर दी.

जब ठेला संचालक की आरोपी युवक मारपीट कर रहे थे, तब वहां बाजार में काफी भीड़ मौजूद थी, लेकिन बदमाशों के भय के चलते उनमें से बचाने कोई नहीं आया. सभी तमाशबीन  बने रहे. लेकिन तभी किसी ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर उसे  वायरल कर दिया. इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना है कि फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश की जा रही है. आरोपी नामजद हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें अस्पताल में नवजात शिशुओं की अदला-बदली, खुद का बच्चा लेने से इनकार, अब साधना पाल रही शबाना का लाल

Advertisement

ये भी पढ़ें सर्राफा व्यापारी के साथ लूट, पुलिस ने 6 घंटे के अंदर लूटेरों का किया शॉर्ट एनकाउंटर


 

Topics mentioned in this article