Gwalior Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर में एक बार फिर गुंडों के आतंक और जंगलराज का खौफनाक नजारा देखने को मिला है. यहां संचालित एक कोचिंग सेंटर में बदमाशों (Hooligans on Coaching Centre) ने हमला कर दिया. इसके बाद लड़के और लड़कियों में जो सामने आया, उसे उन्होंने जमकर पीटा. इससे बच्चे इधर से उधर अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे. इसमें कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र और छात्राएं घायल भी हुए. दिनदहाड़े हुए इस हमले का जब वीडियो वायरल हुआ, तो पुलिस हरकत में आई और मारपीट करने वाले बदमाशों की तलाश शुरू कर दी.
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
बहोड़ापुर इलाके में संचालित कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं से मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. इस घटना के सीसीटीवी फुटेज में कार सवार होकर कई बदमाश अपने साथ डंडे आदि लेकर हमलावर की तरह कोचिंग सेंटर पर आते हैं. उन्होंने कार से उतरते ही कोचिंग सेंटर में घुसते हुए ही छात्र-छात्राओं के साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान मारपीट से बचने के लिए लड़के और लड़कियां जान बचाकर भागते हुए नजर आए. साथ ही, मारपीट का शिकार स्टूडेंट चीखते, चिल्लाते रहे और बदमाश उनकी मारपीट करते वीडियो में नजर आए.
ये भी पढ़ें :- Gwalior News: संचार मंत्री सिंधिया ने किया बड़ा एलान, डाक विभाग में होने वाला है बहुत बड़ा बदलाव
वीडियो सामने आने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
मारपीट की वीडियो वायरल होते ही पुलिस इस मामले में सक्रिय हुई और मौके पर पहुंची. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना है कि बहोड़ापुर थाना प्रभारी को वायरल वीडियो की जांच-पड़ताल कर मारपीट करने वाले लोगों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जल्द ही बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :- Zahrili Wine: बिलासपुर में जहरीली शराब से मचा कोहराम, अब तक 8 की मौत, इतने लोगों की हालत गंभीर