Gwalior: भरी पंचायत में रिश्तेदारों और पुलिस के सामने पिता ने बेटी को मारी गोली, Love Story का खौफनाक अंत

MP Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक पिता और भाई ने अपनी बेटी को पुलिस के सामने ही गोलियों से भून डाला. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला ? 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक पिता ने अपनी ही बेटी को पंचायत, रिश्तेदारों और पुलिस के सामने गोलियों से भून डाला. बेटी की इसी महीने 18 तारीख को शादी होने वाली थी.  इस घटना के बाद हड़कंप मच गया.  हत्या के बाद पिता 10 मिनट तक मौके पर ही पिस्टल लहराता रहा. पुलिस ने किसी तरह उस पर काबू पाया. घटना की सूचना मिलते ही ग्वालियर के एसपी धर्मवीर सिंह और सीएसपी महाराजपुरा मौके पर पहुंचे और मामले की विवेचना की जा रही है.

ये है मामला 

दरअसल ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर निवासी तनु गुर्जर (20) के पिता महेश सिंह हाईवे पर ढाबा का संचालन करते हैं. घर में तनु की शादी की तैयारियां चल रही हैं.  इस बीच तनु ने एक वीडियो जारी कर जबरन शादी के आरोप लगाए. वीडियो के ज़रिए तनु ने बताया कि वह किसी और से प्यार करती है उसी से शादी करना चाहती है. लेकिन घर वाले कहीं और शादी करवा रहे हैं.

इस वीडियो के वायरल होते ही पंचायत बैठी. मौके पर पुलिस भी पहुंची. भरी पंचायत में बातचीत चल रही थी. लेकिन तनु जिद पर अड़ी थी कि वह जिससे प्यार करती है उसी से शादी करेगी. इससे पिता का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.

Advertisement
इस पर पिता और चचेरे भाई ने खुदकुशी की धमकी दी. लेकिन थोड़ी देर के बाद  घर के अंदर से कट्टा और पिस्टल लेकर आए और बेटी को पिता व भाई ने पुलिस व रिश्तेदारों के सामने ही गोलियों से भून दिया. फिर पुलिस पर और खुद पर कट्टा तान लिया. इस पर पुलिस व रिश्तेदारों ने उसे पकड़ा. भाई राहुल पिस्टल लेकर भाग गया. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया . 

ये भी पढ़ें एसपी के बंगले में अचानक घुस गया तेंदुआ, मचा हड़कंप, जानें फिर क्या हुआ ?  

प्रारंभिक जांच में ये बात आई सामने

पुलिस ने बताया कि  तनु यह शादी करना नहीं चाहती थी. उसकी मर्जी के बिना यह शादी तय की गई थी. इसी को लेकर घर मे कई दिनों से विवाद चल रहा था. तनु ने आज भी साफ कह दिया क़ि वह यह शादी नहीं करेगी. जब यह बात उसके पिता को पता लगी तो वह हाथ में पिस्टल लेकर गुस्से में वहां पहुंचे. उसके पीछे कट्टा लेकर इसका भतीजा भी आ गया. दोनों ने एक क़े बाद एक चार फायर किए. सीएसपी नागेंद्र सिंह का कहना है कि फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और जांच के बाद ही कोई तथ्य सामने निकल कर आएगा.

ये भी पढ़ें प्रयागराज महाकुंभ में दिख रही छत्तीसगढ़ की अद्भुत झलक, पैवेलियन को देखने के लिए उमड़ रही लोगों की भीड़ 

Advertisement

Topics mentioned in this article