दीवाली शॉपिंग पर निकली ग्वालियर कलेक्टर; खरीदा झाड़ू, दीये और पूजा का सामान

ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान का सादगी भरा अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी निभाने के बाद वे दीवाली शॉपिंग 2025 के लिए महाराज बाड़ा बाजार पहुंचीं और स्ट्रीट वेंडर्स से झाड़ू, दीये और पूजा का सामान खरीदा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Gwalior Collector Ruchika Chauhan: ग्वालियर में बीते एक सप्ताह से प्रशासन और पुलिस का पूरा ध्यान कानून-व्यवस्था संभालने में लगा हुआ था. दरअसल, 15 अक्टूबर को शहर में बाबा साहब अंबेडकर समर्थकों और उनके विरोधियों ने सोशल मीडिया पर शक्ति प्रदर्शन का आह्वान किया था. जिसकी वजह से शहर भर में पुलिस और प्रशासन कानून व्यवस्था में लगा था. जब मामला शांत हुआ, तो जिले की कलेक्टर दीवाली की शॉपिंग पर निकली. 

शांतिपूर्ण रहा शहर 

बुधवार 15 अक्तूबर को आखिरकार शहर में सब कुछ शांति से निपट गया. पुलिस बल हर कोने पर तैनात रहा और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. बीते 24 घंटे से अफसरों ने मैदान में डटे रहकर हालात पर नजर रखी. जब यह सुनिश्चित हो गया कि माहौल पूरी तरह सामान्य है, तब प्रशासन ने राहत की सांस ली.

कलेक्टर ने आम लोगों से की बातचीत

शाम को जैसे ही हालात स्थिर हुए, ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान सीधे कंट्रोल रूम से महाराज बाड़ा बाजार पहुंच गईं. यहां उन्होंने सड़क किनारे स्ट्रीट वेंडर्स से दीपावली पूजा सामग्री खरीदी. कलेक्टर चौहान ने बाजार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और दुकानदारों से उनके कारोबार की स्थिति जानी. उन्होंने खजूर का झाड़ू, दीये और पूजा का सामान अपने परिवार के लिए खरीदा. इस दौरान उन्होंने लोगों से आत्मीय बातचीत की और त्यौहार की शुभकामना दीं.

ये भी पढ़ें- 24 किन्नरों ने एक साथ पिया जहर; कई की हालत गंभीर, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

कलेक्टर का यह सादा और ज़मीनी अंदाज लोगों को खूब भाया. उनका बाजार में खरीदारी करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोग उनकी सहजता और मानवता की सराहना कर रहे हैं. ग्वालियर प्रशासन ने जिस तरह तनाव भरे हालात में शांति बनाए रखी और उसके बाद कलेक्टर ने खुद मैदान में उतरकर लोगों से जुड़ाव दिखाया, वह एक मिसाल बन गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- महिला ने की चार शादी, तीन को छोड़कर नौकर के साथ हो गई फरार