Gwalior Crime: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में कम पानी वाले कुंए से पहले पानी भरने और जमीन को लेकर दो सगे भाइयों में जमकर झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि एक भाई ने दूसरे भी पर जानलेवा हमला कर दिया. झगड़े के दौरान एक भाई ने दूसरे भाई को उसी कुंए में धकेल दिया.
जानकारी के मुताबिक, लड़ाई पानी भरने की वजह से हुई. इस दौरान करीब 40-50 फीट गहरे कुएं में धकेलने के बाद भी आरोपी भाई का मन नहीं भरा तो उसने 4 से 5 बड़े-बड़े पत्थर अपने भाई के ऊपर कुएं में फेंक दिए. इसके कारण कुएं में गिरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे बहोड़ापुर स्थित निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
शिकायत दर्ज
दरअसल, ग्वालियर के तिघरा थाना क्षेत्र के सौजना गांव की रहने वाली राजा बेटी कुशवाह ने थाने में शिकायत दी है कि जमीन विवाद को लेकर आरोपी लक्ष्मण कुशवाह ने अपने भाई जंडैल सिंह कुशवाह को कुएं में धक्का देकर पटक दिया. इसके बाद जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर से पत्थर मारे हैं. वहीं पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- शिक्षा से बदल रही है बस्तर की दिशा और दशा, दिल्ली की बैठक में मंत्री केदार ने गिनाईं उपलब्धियां