रेप के आरोपी BJP नेता को पार्टी ने किया निष्कासित, महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने की भी दी थी धमकी 

MP News: महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने की धमकी देने वाले बीजेपी के नेता पर कड़ा एक्शन हुआ है. उसे पार्टी ने 6 सालों के लिए निष्कासित कर दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक बड़ी खबर है. यहां महिला से रेप के आरोपी बीजेपी के नेता पर पार्टी ने भी बड़ा एक्शन लिया है. उसे 6 सालों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. उसने महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने की धमकी भी दी थी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. 

दर्ज हुआ था मामला 

दरअसल ग्वालियर की एक महिला ने सर्राफा कारोबारी मुक्तेश जैन ने  शादी का झांसा देकर  कई दिनों तक उसका दैहिक शोषण किया और बाद में शादी से इनकार कर दिया. इतना ही नहीं उसने महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने की धमकी भी दी थी. इसका वीडियो भी सामने आया है. ग्वालियर थाने में इस महिला की शिकायत के बाद  कारोबारी और बीजेपी के नेता मुक्तेश जैन के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज  हो गया था. इसके बाद पार्टी ने भी कड़ा एक्शन लेते हुए उसे निष्कासित कर दिया है. 

नेताओं से ऐसे हुई थी नजदीकियां 

रेप के आरोपी व्यापारी मुक्तेश जैन का पूर्व में पुरानी छावनी स्थित एक जमीन को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद था. इस विवाद के दौरान ही उसकी भाजपा के प्रभावशाली नेताओं से नजदीकी हुई थी. इसी दौरान ग्रामीण भाजपा के एक पदाधिकारी द्वारा  उसे व्यापारी प्रकोष्ठ ग्वालियर ग्रामीण का जिला सह संयोजक बनाया गया था. भाजपा में पद मिलने के बाद इसी पदाधिकारी के माध्यम से आरोपी ने मंत्री व पूर्व मंत्रियों तक अपनी पहुंच बनाई थी.

ये भी पढ़ें "निर्वस्त्र कर न घुमाया तो नाम बदल देना..." महिला ने रेप का केस दर्ज करवाया तो BJP नेता ने दी धमकी, पार्टी ने पद से हटाया 

Advertisement

Topics mentioned in this article