Gwalior: कर्ज से बचने खुद की गाड़ी तोड़ रची लूट की झूठी कहानी, पुलिस ने ऐसे खोल दी पोल 

MP News: ग्वालियर में एक युवक कर्ज से बचने के लिए खुद की गाड़ी तोड़ लूट की झूठी कहानी रच डाली. लेकिन  पुलिस ने झूठ का पूरा पर्दाफाश कर दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लाखों रुपए का कर्ज चुकाने के लिए एक युवक ने सड़क पर खंडे डालकर अपनी गाड़ी की तोड़फोड़ कर दी. इसके बाद लूट की झूठी कहानी रच डाली. लेकिन पुलिस ने चंद घंटे में लूट की झूठी कहानी का पर्दाफाश कर युवक को हिरासत में ले लिया है. अब आगे की कार्रवाई कर पूछताछ शुरू कर दी है.  

 दरअसल ग्वालियर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के बेहटा चौकी के पास पुल के नीचे शेखपुरा निवासी अखिलेश पाल ने सड़क पर खंडे डाल दिए और अपनी चार पहिया गाड़ी की तोड़फोड़ कर दी.  

पुलिस को सूचना दी की उसके साथ अज्ञात दो बाइक सवार 6 बदमाशों ने मारपीट कर 12 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की चंद घंटे में पुलिस ने लूट की झूठी कहानी का पर्दाफाश कर दिया.

पुलिस कर रही है जांच 

झूठी कहानी रचने वाले अखिलेश पाल ने पुलिस को बताया कि उसके पिता के ऊपर 35 लाख रुपए का कर्ज हो गया है. कर्जदार पिता और परिवार को परेशान कर रहे हैं. इसलिए उसने कर्जदारों से बचने और परिवार की संवेदना के लिए 12 लाख रुपए की लूट के झूठी कहानी रची थी. वहीं पुलिस ने लूट की झूठी कहानी रचने वाले अखिलेश पाल को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें Crocodiles on Road: सड़कों पर खतरनाक मगरमच्छों का आतंक,  सुनसान सड़क पर कर रहे थे तफरी, लोगों में खौफ

Topics mentioned in this article