Gwalior में हथियारों की तस्करी का खेल: 1 गिरफ्तार, पिस्टल-तमंचों का जखीरा भी बरामद, इंस्टाग्राम पर करता था Video पोस्ट

Madhya Pradesh News: ग्वालियर पुलिस ने हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने वाले गैंग के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल, दो कट्टे और बड़ी संख्या कारतूस में बरामद किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) की बिजौली थाना पुलिस ने हथियारों के साथ और आपराधिक घटनाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दहशत फैलाने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. साथ ही मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल, दो कट्टे और बड़ी संख्या में कारतूस बरामद किए हैं. बता दें कि ये गैंग अवैध हथियारों को खपाने का काम करता है. साथ ही आपराधिक घटनाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर लोगों के बीच दहशत फैलाने का काम कर रहा है. 

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की आरोपी को गिरफ्तार

थाना बिजौली की प्रभारी ट्रेनी आईपीएस अनु बेनीवाल ने बताया कि एसपी धर्मवीर सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि एक हथियार तस्कर अवैध हथियार बेचने के लिए बिल्हेटी मोड़ के आसपास पहुंच रहा है. जिसके बाद एसडीओपी संतोष पटेल, थाना प्रभारी बेनीवाल ने फोर्स के साथ इलाके की घेराबंदी की और चितौरा रोड पर मुखबिर द्वारा बताई गई हुलिया का युवक खड़ा नजर आया. पुलिस को देख उसने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम भोला उर्फ भोलू गुर्जर बताया जो परसेन का रहने वाला है.

Advertisement

नीले बैग में मिला हथियारों का जखीरा

पुलिस ने जब भोलू के हाथ से नीला बैग कब्जे में लेकर उसकी तलाशी ली तो उसमें हथियारों का जखीरा मिला. उसमे 32 बोर की एक पिस्टल और उसका एक कारतूस और 315 बोर दो कट्टे और उनके 15 जीवित कारतूस निकले. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. साथ ही ये जानने की कोशिश कर रही है कि वो ये हथियार किस मकसद से लाया था? इन्हें कहां से मंगवाया और किसे डिलीवरी की जानी थी? 

Advertisement

आरोपी के खिलाफ 15 आपराधिक मामले दर्ज

सुश्री बेनिवाल ने बताया कि अब तक की जांच से ये पता चला है कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ भिंड जिले के गोहद और ग्वालियर के विभिन्न थानों में 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं. भोला उर्फ भोलू गुर्जर ने 8 अप्रैल, 2024 के अमहिया पूरा में भी फायरिंग की थी. उन्होंने आगे बताया कि भोला आपराधिक पृवृति का है और गैंग बनाने की कोशिश में रहता है.

Advertisement

थाना प्रभारी बेनीवाल का कहना है कि कुछ लड़के हैं, जिनमें से ज्यादातर गुर्जर समाज के हैं. ये इंस्ट्राग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं. वहां हथियारों के साथ अपने वीडियो डालते रहते है. इतना ही नहीं जहां मारपीट करने जाते है वहां जाने से लेकर लौटने तक का वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं. गांवों में जानकर इनलोग भय भी उत्पन्न करते हैं.  इनके कई सदस्य फायरिंग की घटनाओं में अरेस्ट हो चुके हैं. जानकारी में ये भी आया है कि इनकी गैंग में कम उम्र के बच्चों को शामिल किया जाता है, क्योंकि वो अबोध होते है और जल्दी बहकावे में आ जाते हैं.

ये भी पढ़े: OPD में भीड़, एक बेड पर 2 मरीज... Baloda Bazar में डायरिया से मचा हड़कंप: एक बच्चे की मौत, 50 लोग उल्टी-दस्त से पीड़ित