फरार TI और ASI पर CBI ने घोषित किया 2-2 लाख रुपये का इनाम, पुलिस कस्टडी में हुई थी एक युवक की मौत 

Deva Pardhi Death Case: पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत के मामले में फरार टीआई और एएसआई पर सीबीआई ने इनाम घोषित किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के गुना से एक बड़ी खबर है. यहां के फरार पुलिस कर्मियों पर सीबीआई ने इनाम घोषित किया है. पूरा मामला साल 2024 को जिले के म्याना थाने का है. यहां पुलिस हिरासत में  एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इस मामले के बाद टीआई और एएसआई दोनों फरार चल रहे हैं. 

ये है मामला 

जानकारी के मुताबिक 15 जुलाई 2024 को बीलाखेड़ी के रहने वाले देवा की शादी थी. 14 जुलाई की शाम को उसकी बारात गुना के लिए रवाना होने वाली थी,  इसके पहले शाम 4.30 बजे पुलिस गांव में पहुंची और देवा और उसके चाचा गंगाराम को अपने साथ ले गई. पुलिस को एक चोरी के मामले में इन दोनों से पूछताछ करनी थी. इसी दिन शाम को परिवार वालों को पता चला कि देवा की मौत हो गई है. इसके बाद हंगामा मच गया. 

फरार हो गए थे 

हिरासत में मौत के बाद म्याना थाने के टीआई संजीत सिंह , ASI उत्तम सिंह कुशवाहा फरार हो गए. दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. पूरे मामले की जांच सीबीआई कर रही है. अब तक  तीन आरोपियों उपनिरीक्षक देवराज सिंह परिहार, नगर निरीक्षक जुबैर खान और एक अन्य को गिरफ्तार किया जा चुका है. फरार पुलिस कर्मियों की सूचना देने वालों को दो-दो लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है. 

ये भी पढ़ें MP में नक्सलियों से लोहा लेने 815 आदिवासी युवा तैयार, विशेष सहायक बल के लिए CM मोहन ने सौंपा नियुक्ति पत्र

Advertisement

Topics mentioned in this article