Custodial Death: सुप्रीम कोर्ट की फटकार का असर! CBI ने दो फरार आरोपी अधिकारियों में से एक को किया गिरफ्तार

Custodial Death Case: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मध्यप्रदेश के दो फरार पुलिसकर्मियों संजीत सिंह मावई और उत्तम सिंह कुशवाहा की जानकारी देने पर दो-दो लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी. अधिकारियों ने बताया कि मावई घटना के समय नगर निरीक्षक और कुशवाहा सहायक उप निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Custodial Death: सुप्रीम कोर्ट की फटकार का असर! CBI ने दो फरार आरोपियों में से एक को किया गिरफ्तार

Guna Custodial Death Case: मध्य प्रदेश में पुलिस की हिरासत में 26 वर्षीय देवा पारधी की कथित मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अब तक की सबसे सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी थी. यह गुना जिले के म्याना थाना क्षेत्र में देव पारधी की हिरासत में मौत से जुड़ा मामला है. कोर्ट ने दो फरार पुलिस अफसरों को गिरफ्तार न करने पर सीबीआई और राज्य सरकार के अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी थी. जस्टिस बी वी नागरत्ना और जस्टिस आर महादेवन की पीठ ने बेहद कड़े लहजे में कहा था कि अगर 7 अक्टूबर तक आरोपी पुलिस वालों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो 8 अक्टूबर को सीबीआई के जांच अधिकारी और मध्य प्रदेश के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होना होगा. वहीं अब बड़ा अपडेट सामने आया है. CBI ने इंदौर से फरार आरोपी उत्तम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पिछले 1 साल से दोनों  फरार चल रहे थे.

CBI ने घोषित किया था इनाम

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मध्यप्रदेश के दो फरार पुलिसकर्मियों संजीत सिंह मावई और उत्तम सिंह कुशवाहा की जानकारी देने पर दो-दो लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी. अधिकारियों ने बताया कि मावई घटना के समय नगर निरीक्षक और कुशवाहा सहायक उप निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे. दोनों को देव पारधी की हिरासत में हुई संदिग्ध मौत के मामले में आरोपी बनाया गया है. पारधी को चोरी के आरोप में हिरासत में लिया गया था.

सीबीआई पहले ही इस मामले में उप निरीक्षक देवराज सिंह परिहार, नगर निरीक्षक जुबैर खान और एक निजी व्यक्ति को गिरफ्तार कर चुकी है और उनके खिलाफ आरोपपत्र दायर कर चुकी है लेकिन मावई फिलहाल फरार हैं.

सीबीआई की प्रवक्ता ने कहा, “इन आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए जा चुके हैं और इन्हें भगोड़ा अपराधी घोषित किया जा चुका है.” देव पारधी को चोरी के आरोप में उसके चाचा गंगाराम के साथ हिरासत में लिया गया था. पारधी की मां का आरोप है कि उसके बेटे को पुलिस ने प्रताड़ित कर मार डाला, जबकि पुलिस का दावा है कि उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई.

कोर्ट ने लगाई थी फटकार 

आरोपी पुलिस अफसर संजीत सिंह मवाई और उत्तम सिंह कुशवाहा अप्रैल 2025 से फरार थे, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने 15 मई 2025 को ही उनकी गिरफ्तारी का आदेश दिया था. कोर्ट सख्त टिप्पणी करते हुए कहा था कि अगर आरोपी आम लोग होते तो उन्हें कब का पकड़ लिया गया होता. कोर्ट ने कहा अब हम एक ही बात सुनना चाहते हैं कि आरोपी पुलिस वालों को गिरफ्तार कर लिया गया है. कोर्ट ने यह भी सवाल उठाया कि जब दोनों फरार अफसर अगस्त में जमानत याचिका दायर करने के लिए कोर्ट आए थे तब तक वे "लापता" कैसे बने रहे? जस्टिस नागरत्ना ने कहा कि यह कोर्ट की अवमानना को और गंभीर बनाता है. 

Advertisement
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया था कि आरोपी अफसरों को गिरफ्तार न करना कोर्ट के आदेश की सीधी अवमानना है. पीठ ने चेतावनी दी थी कि अगर आदेश का पालन नहीं हुआ तो हम अवमानना के आरोप तय करेंगे और उसके परिणाम भुगतने होंगे. कोर्ट ने ये भी कहा कि अभी हम आपको मौका दे रहे हैं. हम कोई जल्दबाज़ी नहीं कर रहे. 

याचिकाकर्ता के वकील ने आरोप लगाया था कि सीबीआई और राज्य सरकार जानबूझकर समय बर्बाद कर रहे हैं ताकि गवाहों पर दबाव बनाया जा सके. सीबीआई की ओर से पेश हुए एएसजी राजा ठाकर्रे ने गिरफ्तारी के लिए और समय मांगा लेकिन अदालत ने 7 अक्टूबर की समय सीमा को अंतिम अवसर बताते हुए याचिका खारिज कर दी. इस मामले में अगली सुनवाई 8 अक्टूबर को होनी है. 

यह भी पढ़ें : Soybean Kharidi MP: सोयाबीन किसानों के लिए खुशखबरी; इस तारीख से उपार्जन पंजीयन, भावांतर भुगतान का मिलेगा लाभ

Advertisement

यह भी पढ़ें : Sonam Wangchuk: कांग्रेस ने सोनम वांगचुक का किया सपोर्ट, गिरफ्तारी का विरोध, MP के राज्यसभा सदस्य ने ये कहा

यह भी पढ़ें : MP की विशेष पिछड़ी जनजातियां; CM ने कलेक्टर्स से कहा- बैगा, भारिया और सहरिया को सभी जिलों में मिलेगा लाभ

Advertisement

यह भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2025 Day 6: छठवें दिन करें मां कात्यायनी की पूजा, मंत्र से आरती, भोग तक सब जानिए यहां